हेल्थ

Published: Apr 23, 2021 08:30 AM IST

Typhoid Symptomsजानें क्या हैं टाइफाइड के लक्षण और इससे कैसे करें बचाव

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

गर्मी के दिनों में संक्रमण की समस्या सबसे ज्यादा देखने को मिलती है। आमतौर पर इस मौसम में टाइफाइड बुखार की शिकायत होती रहती है, जिसे बोलचाल की भाषा में ‘मियादी बुखार’ भी कहते हैं। यह आम बुखार की तरह नहीं होता, बल्कि गंभीर बीमारी की श्रेणी में आता है, इसलिए नजरअंदाज बिल्कुल न करें। सही समय पर इलाज न होने के कारण जान जाने का भी खतरा रहता है। साल्मोनेला टाइफी नामक बैक्टीरिया के कारण टाइफाइड बुखार होता है। बैक्टीरिया से युक्त पानी या प्रदूषित खाना खाने की वजह से टाइफाइड हो जाता है।

सही समय पर डॉक्टर की निगरानी और सलाह से एंटीबायोटिक दवाइयों से टाइफाइड का इलाज किया जा सकता है। बताया जाता है कि, टाइफाइड का यह बैक्टीरिया 20-21 दिनों तक आंत में रहता है और फिर खून में चला जाता है। ऐसे में जरूरी है कि वक्त रहते इसकी पहचान कर ली जाए,  अन्यथा दुष्परिणाम हो सकता है। आइए जानें, इसके लक्षण और बचाव के बारे में…

टाइफाइड के लक्षण-

घरेलू इलाज-

-सीमा कुमारी