हेल्थ

Published: Oct 10, 2020 04:50 PM IST

हेल्थकांटों भरे गुलाब के हैं अनेकों लाभ

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

-सीमा कुमारी

आप लोगों ने फूलों के बहुत सारे नाम सुने होंगे. लेकिन उसी में से एक है गुलाब का फूल. आज हम लोग बात करेंगे गुलाब के फूल के बारे में. भारत में फूलों का राजा गुलाब जिसकी खूबसूरती और रंगों के लोग दिवाने हैं. गुलाब फूल की बात की जाये तो गुलाब का फूल आसानी से मिलने वाले फूलों में से है. गुलाब फूल सबको पसंद होता है. ऐसा बहुत ही कम लोग आपको देखने को मिलेंगे जिसको गुलाब पसंद नहीं है. माना जाता है की गुलाब का फूल प्यार का संकेत होता है. लोग इसे प्यार का इजहार करने के लिए इस्तेमाल करते है. देश में हर साल होने वाली 1 करोड़ शादियों में गुलाब की भारी डिमांड होती है. गुलाब  फूल के डाली में भले ही काटें होते है लेकिन उससे कई गुणा ज्यादा गुलाब से लाभ भी मिलता है जानिए कैसे ?

गुलाब से मिलने वाला लाभ :-

“गुलाब से पूछो कि….  

दर्द क्या होता है

देता है पैगाम मोहब्बत का

और खुद कांटों में रहता है”