हेल्थ

Published: Oct 01, 2020 09:53 AM IST

हेल्थक्यों और कब आती है हिचकी ? जानें इसे रोकने के उपाय

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

सीमा कुमारी

अक्सर हम सभी देखते है की किसी को कभी न कभी तो हिचकी आती ही है . लेकिन हम कभी नहीं जानने की कोशिश करते है की हिचकी क्यों आती है. वैसे तो हिचकी आना आम बात है.  लेकिन हमारे बुजुर्गो का कहना है की जब हमें कोई याद करता है तो हमें हिचकी आती है. लेकिन मेडिकल साइंस का मानना है की ‘डायाफ्राम’ नामक मांसपेशी हृदय और फेफड़े को पेट से अलग करती है. श्वसन में भी इसकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है. जब इसमें कॉन्ट्रैक्शन अर्थात संकुचन होता है तब हमारे फेफड़ों में हवा के लिए जगह बनती है. जब डायफ्राम मांसपेशी का संकुचन अचानक बार-बार होने लगता है तो हमें हिचकी आने लगती है. हिचकी के समय जो आवाज़ आती है वह ग्लोटिस (वोकल कॉर्ड्स के बीच की ओपनिंग, जिसे कंठद्वार कहा जाता है) के जल्दी-जल्दी बंद होने के चलते आती है. हिचकी सभी को आती है चाहे वो बड़े हो या छोटे और पुरुष हो या महिला ये आम समस्या है.

हिचकी को कैसे रोके :-