लाइफ़स्टाइल

Published: Mar 21, 2021 08:30 AM IST

लाइफ़स्टाइलघर के टाइल्स पर है जिद्दी दाग तो इन उपाए को अपनाकर चमकाएं

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

सीमा कुमारी

ऐसा कहा जाता है कि जहां साफ-सफाई होती है, वहां मां लक्ष्मी का वास होता है। लोग इन्हीं बातों का अनुसरण करते हुए घर की साफ-सफाई पर ज्यादा ध्यान देते हैं। घर को सजाकर भी रखते हैं, ताकि घर देखने में सुन्दर और साफ नजर आए, लेकिन घर के किचन की चिपचिपी और गंदी टाइल्स से आज हर महिला परेशान है। इससे निजात पाने के लिए महिलाएं क्या कुछ नहीं करती हैं। महंगे से महंगा क्लीनर का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन इससे निज़ात बहुत मुश्किल से ही मिलता है। ऐसे में क्यों न घरेलू नुस्खे अपनाकर इससे छुटकारा पाया जाए। चलिए जानें इससे छुटकारा पाने के उपाय…

टाइल्स में लगे जिद्दी से जिद्दी दाग या निशान को साफ करने के लिए सिरके का इस्तेमाल आप कर सकती हैं। इसके लिए सिरका और पानी को पहले मिला लीजिए और इसे टाइल्स पर स्प्रे या फिर दस्ताना पहन के अच्छे से छिड़क कर थोड़ी देर बाद इसे वाइपर से साफ कर लीजिए।इन टिप्स की मदद से यकीनन आपकी किचन के टाइल्स चमकने लगेगी।