लाइफ़स्टाइल

Published: Sep 09, 2021 06:34 PM IST

Ganesh Chaturthi 2021'गणेश चतुर्थी' पर रखें इन बातों का पूरा ध्यान, वरना श्री गणेश हो जाएंगे नाराज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

-सीमा कुमारी

भादो महीने की ‘गणेश चतुर्थी’ (Ganesh Chaturthi) इस साल 10 सितंबर, शुक्रवार को है। इस साल गणेशोत्सव का महापर्व 19 सितंबर तक मनाया जाएगा।  पौराणिक मान्यता के मुतबिक, विघनहर्ता भगवान गणेश का जन्म इस माह की चतुर्थी तिथि को हुआ था, इसलिए इस दिन को गणेश चतुर्थी तिथि या विनायक चतुर्थी के नाम से जाना जाता है।

10 दिनों तक चलने वाले  महापर्व गणेशोत्सव में भगवान गणेश अपने भक्तों के बीच ही रहते हैं। गणपति के जन्मदिवस पर के रूप में मनाई जाने वाली ‘गणेश चतुर्थी’ पर कई बातों का विशेष ध्यान रखना बहुत ही जरूरी होता है। आइए जानें ‘गणेश चतुर्थी’ पर क्या करना अशुभ है।

इन सभी बातों का ध्यान रखकर भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करें।