धर्म-अध्यात्म

Published: Jun 19, 2021 08:00 AM IST

धर्म-अध्यात्मइस दिशा में गलती से भी न लगाएं घड़ी, जानें क्या बोलता है वास्तु-शास्त्र

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

-सीमा कुमारी

अक्सर लोग अपना काम समय के अनुसार या समय देखकर ही करते हैं। ऐसे में लोग समय  (Time) देखने के लिए घर, स्कूल,कॉलेज और ऑफिस में एक घड़ी अवश्य लगाते हैं। दीवारों में टांगते हैं। ऐसे में जरूरी है कि हम घड़ी को उचित दिशा में लगाएं। क्योंकि घड़ी कि दिशा ही हमारे काम और उसके नतीजे की दिशा तय करने में सहायक होती है।

वास्तु शास्त्र कहता है कि अगर इसे गलत दिशा में लगाया जाता तो घर में तमाम तरह की परेशानियां आने लगती हैं। इससे शारीरिक, मानसिक और आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है। आइए जानते हैं घर पर घड़ी लगाने की सही दिशा और इसके फायदे-