धर्म-अध्यात्म

Published: Apr 09, 2021 08:00 AM IST

Papamochini Ekadashi 2021'पापमोचनी एकादशी' कराए धन प्राप्ति और बिजनेस में बढ़ोत्तरी, करें ये खास उपाय

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

सनातन हिन्दू धर्म में ‘पापमोचनी एकादशी’ (Papmochani Ekadashi) व्रत का विशेष महत्व है। हर महीने दोनों पक्षों, शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की ग्यारहवीं तिथि को एकादशी का व्रत होता है। इस तरह से पूरे साल में कुल मिलाकर 24 एकादशी पड़ती हैं। ‘एकादशी तिथि’ पर भगवान विष्णु के पूजन का विधान है। सनातन हिंदू धर्म में एकादशी के व्रत को सभी व्रतों में श्रेष्ठ बताया गया है। लेकिन, यह विशेष एकादशी ‘पापमोचनी एकादशी’  दो प्रमुख त्योहारों होली और नवरात्रि के मध्य में पड़ती है।

शास्त्रों के अनुसार, चैत्र कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को ‘पापमोचनी एकादशी’ के नाम से जाना जाता है। पारंपरिक मान्यताएं हैं कि इस व्रत को करने से  पापों से मुक्ति मिलती है। इसके साथ ही एकादशी तिथि पर कुछ विशेष उपाय करने से जातकों को धन लाभ का योग बनता है। बिजनेस में प्रॉफिट और फंसा हुआ धन जल्द ही आपको मिलने की योग बनाता है। निर्मल हृदय से पूजन और उपाय करने से  आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आपको नौकरी में प्रमोशन मिलेगा। आपके दाम्पत्य जीवन में चली आ रही परेशानियां दूर होंगी और आपके रिश्ते में फिर से मधुरता बढ़ने लगेगी। आईए जानें क्या करें…

-सीमा कुमारी