धर्म-अध्यात्म

Published: Dec 08, 2021 12:03 PM IST

Vivah Panchami 2021विवाह में संभावित बाधाओं को दूर करने के लिए 'विवाह पंचमी' पर करें ये उपाय

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

-सीमा कुमारी

इस साल ‘विवाह पंचमी’ का शुभ एवं पावन दिन 8 दिसंबर बुधवार को है। धार्मिक मान्यातओं के अनुसार, इस दिन का बड़ा ही महत्व है। क्योंकि, इस दिन मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का विवाह माता सीता से हुआ था।

ऐसी मान्यता है कि, ‘विवाह पंचमी’ के दिन भगवान श्रीराम और माता सीता की विधिवत पूजा करने से श्रद्धालु की सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। खासकर, अविवाहित जातकों की शादी शीघ्र हो जाती है और मनचाहा वर की प्राप्ति होती है। अगर आपकी शादी में भी अड़चनें आ रही है, तो ऐसे में ज्योतिष-शास्त्र के मुताबिक, कुछ उपायों को करने से विवाह संबंधी वाधाओं से मुक्ति मिलती है। आइए जानें

ज्योतिष-शास्त्र के अनुसार, विवाह पंचमी के दिन माता जानकी और भगवान श्रीराम की पूजा-उपासना करें। इस दिन विवाह और मनचाहा वर हेतु व्रत उपवास रख सकते हैं। साथ ही राम-जानकी स्तुति कर सकते हैं।

ज्योतिषों की मानें तो शीघ्र विवाह के लिए प्रत्येक गुरुवार को जल में एक चुटकी हल्दी मिलाकर स्नान करें। इससे गुरु मजबूत होता है। गुरु के मजबूत रहने से लड़कियों की शादी शीघ्र हो जाती है।

शीघ्र विवाह हेतु निम्न मंत्र का जाप रोजाना करें

लड़कियों के लिए

  1. “ॐ सृष्टिकर्ता मम विवाह कुरु कुरु स्वाहा”
  2. “ॐ श्रीं वर प्रदाय श्री नामः”
  3. “क्लीं कृष्णाय गोविंदाय गोपीजनवल्लभाय स्वाहा”
  4. “ॐ ग्रां ग्रीं ग्रों स: गुरूवे नम:”
  5. ॐ कात्यायनी महामाये महायोगिन्यधीश्वरि।
  6. नंदगोपसुतम् देवि पतिम् मे कुरुते नम:॥

लड़कों के लिए

  1. “ॐ सृष्टिकर्ता मम विवाह कुरु कुरु स्वाहा”
  2. “ॐ सृष्टिकर्ता मम विवाह कुरु कुरु स्वाहा”
  3. “क्लीं कृष्णाय गोविंदाय गोपीजनवल्लभाय स्वाहा”
  4. पत्नीं मनोरमां देहि मनोवृत्तानुसारिणिम्।
  5. तारिणीं दुर्गसंसारसागरस्य कुलोद्भवाम्।।