लाइफ़स्टाइल

Published: Mar 01, 2024 11:02 AM IST

Mahashivratri 2024महाशिवरात्रि के दिन इन बातों का रखें विशेष ध्यान, वरना निष्फल हो जाएगी पूजा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
महाशिवरात्रि 2024 (फोटो-सोशल मीडिया)

सीमा कुमारी

नवभारत लाइफस्टाइल डेस्क: ‘महाशिवरात्रि’ (Mahashivratri 2024) आने में अब कुछ ही समय बाकी रह गया है। सनातन धर्म में भगवान शिव को अमर,अजर और अविनाशी कहा गया है। शिव अनंत है और उनकी पूजा करके जातक की संपूर्ण मनोकामनाएं पूरी हो जाती है। भगवान शिव (Lord Shiva) और मां पार्वती के विवाह के पर्व को हर साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के दिन महाशिवरात्रि के रूप में मनाया जाता है।

8 मार्च को मनेगी शिवरात्रि

जो इस बार 8 मार्च, शुक्रवार को पूरे देशभर में मनाया जाएगा। लेकिन आपको बता दें कि महाशिवरात्रि की पूजा के दौरान कुछ लोग अनजाने में गलतियां कर बैठते है। ऐसे में आइए 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, जान लें। अन्यथा पूरी पूजा विफल मानी जाती है और आपके बने बनाए काम भी बिगड़ सकते है।

इन बातों का रखें ध्यान