पर्यटन

Published: Jan 03, 2021 01:40 PM IST

पर्यटन'ताज' के दीदार को पहुंचे 25 हज़ार लोग, नहीं हुआ कोविड नियमों का पालन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

प्रेम का प्रतिक कहे जाने वाले ताजमहल (Tajmahal) को देखने के लिए बीते शनिवार (Saturday) को भारी भीड़ पहुंची। इसके दीदार करने वालों लोगों के मन में कोरोना (Corona) का खौफ भी नहीं देखा गया। मालूम हो कि कोरोना संक्रमण (Corona Virus) की वजह से 17 मार्च (17 March) को ताजमहल को बंद किया गया था, लेकिन 10 महीने (After 10 month) के बाद शनिवार को ताज को देखने के लिए इसके दीवानों का सैलाब उमड़ पड़ा। शनिवार को ताजमहल में 25 हज़ार लोगों ने प्रवेश किया। इसमें से 15 हज़ार टिकट (Ticket) ऑनलाइन (Online) बिकें, जबकि पूर्वी (East) और पश्चिमी (West) गेट टिकट खिड़की (Ticket Window) से 5190 टिकटों की बिक्री हुई। वहीं 15 साल से कम उम्र के 4 हज़ार बच्चे अपने परिवार के साथ ताज का दीदार करने पहुंचे।

नहीं हुआ कोविड के नियम का पालन-
पिछले महीने ताजमहल पर 5 हज़ार टिकटों की बिक्री के आदेश थे। उस समय हर दिन लगभग 3,500 से 4,000 हज़ार सैलानी यहाँ पहुँचते थे। जिसके बाद जब कैपिंग बढ़ाकर 10 हज़ार कब दिया गया तब भी 8 हज़ार से ज़्यादा लोगों कि भीड़ नहीं देखी जाती थी। लेकिन जैसे ही पिछले सप्ताह कैपिंग बढ़ाकर 15 हज़ार की गई और नए साल में टिकट खिड़की से टिकट बेचने का आदेश हुआ तो ताज को देखने के लिए सैलानियों कि भीड़ उमड़ पड़ी। शनिवार को आम दिनों के मुकाबले 6 गुना ज़्यादा पर्यटक होने से कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन नहीं हो पाया। वहीं पूर्वी और पश्चिमी गेट पर सुरक्षा जांच के लिए लंबी लाइन भी शाम तक लगी रही।