वास्तु-ज्योतिष

Published: Oct 23, 2020 01:18 PM IST

नवरात्रि स्पेशल पैसे की तंगी से हैं परेशान तो माता को चढ़ाएं पान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

-सीमा कुमारी

हिन्दु धर्म में पान को शुभ एवं पवित्र माना जाता है. हर शुभ कार्य में पान का प्रयोग होता है. चाहे घर में होने वाली पूजा पाठ हो या मंदिर में होने वाले हवन या यज्ञ सभी मांगलिक अनुष्ठान  में पान का प्रयोग होता है.  पान के पत्ते के जरिए भगवान को नमन किया जाता है.  धर्म शास्त्रों के अनुसार देवताओं द्वारा समुद्र मंथन के समय पान के पत्ते का प्रयोग किया गया था. अगर आप नवरात्रि के दिनों में देवी मां की कृपा पाने के लिए पान का प्रयोग पूजा में करते है तो देवी माँ की कृपा आप पर बनी रहेगी और आप के सभी बिगड़े काम बनने लगेंगे. तो आइए जानते है पान के कुछ ऐसे उपाय जिससे आपको जीवन में सुख-शांति मिलेगी.