वास्तु-ज्योतिष

Published: Mar 24, 2022 04:09 PM IST

Panchak 2022इस दिन लग रहा है 'पंचक', भूलकर भी न करें ये काम

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

सीमा कुमारी

नई दिल्ली: सनातन हिन्दू धर्म में किसी भी शुभ एवं मांगलिक काम को करने से पहले शुभ समय और मुहूर्त अवश्य देखा जाता है। ज्योतिष- शास्त्र के अनुसार, यदि अशुभ समय में या बिना मुहूर्त देखकर कोई कार्य किया जाता है तो उसमें सफलता नहीं मिलती है। इसी तरह हर माह 5 दिनों के लिए कुछ मांगलिक काम करने की मनाही होती है। इन 5 दिनों को ‘पंचक’ (Panchak) नाम से जाना जाता है। इस बार ‘पंचक’ 28 मार्च से लग रहा है। इस दिन सोमवार को पड़ने के कारण इसे राज पंचक के नाम से जाना जाएगा। आइए जानें ‘पंचक’ के दौरान कौन से काम करने की है मनाही।

पंचक के दौरान इन कार्यों की है मनाही

इस दिन से शुरू हो रहे हैं ‘पंचक’

28 मार्च 2022, सोमवार को रात 11 बजकर 55 मिनट से शुरू होकर 2 अप्रैल 2022, शनिवार को सुबह 11 बजकर 21 मिनट तक रहेगा।