23:25 PMSep 19, 2020
चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच विकेट से जीत मैच

चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच विकेट से मैच जीत लिया है. इसी के साथ टूर्नामेंट में टीम ने जीत के साथ अपनी शुरुवात की है. आखरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 6 बॉल पर 5 रन की जरुरत थी. फाफ डु प्लेसिस ओवर की पहली दो गेंदों पर दो चौके मार कर टीम को जीत दिलाई. 

23:19 PMSep 19, 2020
चेन्नई को जीत के लिए चाहिए 5 रन.

बुमरह की पहली गेंद पर सैम कुर्रेन ने मारा चौका. दूसरी गेंद पर सैम हुए आउट, तीसरी गेद पर फाफ डु प्लेसिस ने मारा चौका साथ ही अगली गेंद पर एक रन लेकर पूरा किया अपना अर्धशतक. मैच का 19 ओवर समाप्त. चेन्नई को जीत के लिए चाहिए 5 रन. 

23:11 PMSep 19, 2020
चेन्नई का स्कोर हुआ 147/4

कुणाल पंडया ने अपनी पहली ही गेंद पर रविन्द्र जडेजा को एलबी डब्लू किया. जडेजा ने बनाए चार बॉल पर 10 रन. सैम कुर्रेन ने तीन गेंद पर बनाए 11 रन. जिसके बाद चेन्नई का स्कोर हुआ 147/4. जीत के लिए चाहिए 12 गेंदों पर 16 रन. चेन्नई के छह विकेट अभी भी हांथ में.  

23:06 PMSep 19, 2020
चेन्नई का स्कोर हुए 134/4

चेन्नई ने 17 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर बनाए 134 रन. क्रीज पर डु प्लेसिस और जडेजा मौजूद.

22:59 PMSep 19, 2020
चहर रायडू को किया आउट

राहुल चहर का स्पेल समाप्त, अपने आखरी ओवर के आखरी गेंद पर रायडू को किया आउट. चेन्नई का स्कोर हुआ 121/3.

22:53 PMSep 19, 2020
15 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई का स्कोर 105/2

जसप्रीत बुमरह की वापसी, पहली गेंद पर एक भी रन नहीं.

दूसरी गेंद पर रायडू ने लिए एक रन.

तीसरी गेंद पर फाफ डु प्लेसिस ने मारा चौका.

चौथी गेंद पर डु प्लेसिस ने लिया एक रन 

पांचवी गेंद पर बुम्रह ने फेकी योर्कर, रायडू ने मिड विकेट में खेल कर लिए 2 रन.

छठी गेंद पर फिर से रायडू ने लिए दो रन. 

22:44 PMSep 19, 2020
14 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई का स्कोर 105/2

14 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई का स्कोर 105/2, जीत के लिए चाहिए 58 रन, रायडू जहां 64 और फाफ डु प्लेसिस 33 रन बनाकर क्रीज पर.  चेन्नई के अभी भी आठ विकेट हांथ में.

22:40 PMSep 19, 2020
13 ओवर हुआ समाप्त

13 ओवर हुआ समाप्त, स्कोर हुआ 99/2. अम्बाती रायडू जहां 60 रनऔर फाफ डु प्लेसिस ने 31 बनाकर क्रीज पर 

22:38 PMSep 19, 2020
रायडू ने पूरा किया अपना अर्धशतक

राहुल ने बुमरह को फिर दी गेंद, पांचवी गेंद पर रायडू ने मारा चौका. 12 ओवर समाप्त होने के बाद चेन्नई का स्कोर हुआ 88/2. अम्बाती रायडू ने पूरा किया अपना अर्धशतक 34 गेंद पर पूरा किये 50 रन 

22:32 PMSep 19, 2020
11 ओवर ख़त्म होने के बाद चेन्नई का स्कोर हुए 81/2

11 ओवर ख़त्म होने के बाद चेन्नई का स्कोर हुए 81/2. जीत के लिए चाहिए 55 बॉल पर 88 रन. रायडू और प्लेसिस क्रीज पर

Read more


नई दिल्ली: क्रिकेट का उत्सव कहा जाने वाला इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 13वा संस्करण आज से अरब देश यूनाइटेड अरब अमीरात में शुरू होना वाला है. इस संस्करण का पहला मुकाबला गत सीजन के विजेता मुंबई इंडियन (Mumbai Indians) और उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच अबुधाबी (Abudhabi) शेख जायद स्टेडियम में खेला जायेगा. 

मैच का सीधा प्रसारण भारतीय समय अनुसार 7.30 बजे शुरू होना होगा. वहीं शाम सात बजे मैच का टॉस किया जाएगा. 

मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा ओपनिंग करेंगे और दूसरी छोर पर उनके साथ क्विंटन डीकॉक क्रीज पर उतर सकते हैं. सीज़न-12 यानी पिछले फाइनल में खेलने वाले 9 खिलाड़ी इस मैच में उतर सकते हैं. 4 विदेशी खिलाड़ियों में डीकॉक के अलावा कीरोन पोलार्ड, ट्रेंट बोल्ट, मिशेल मैक्लेनाघन को मौका मिल सकता है. मैक्लेनाघन की जगह लेने के लिए नाथन-कूल्टर नाइल भी रेस में हैं.

चेन्नई टीम को सुरेश रैना और हरभजन सिंह के नहीं होने से झटका तो लगा है, लेकिन माना जा रहा है कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी स्थिति को संभाल लेंगे. वैसे इन दोनों के नहीं होने से टॉप ऑर्डर में कोई बाएं हाथ का बल्लेबाज नहीं होगा. साथ ही, प्लेइंग इलेवन में कोई ऑफ स्पिनर नहीं होगा. ड्वेन ब्रावो ने घुटने में चोट की वजह से सीपीएल (CPL) के फाइनल में गेंदबाजी नहीं की थी। ऐसे में उनकी जगह सैम करन को मौका मिल सकता है.

मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की संभावित प्लेइंग इलेवन (PLAYING ELEVEN):

मुंबई इंडियंस (MI): रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, नाथन कूल्टन नाइल/मिशेल मैक्लेनाघन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK): शेन वॉटसन, फाफ डुप्लेसी, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो/सैम करन, रविंद्र जडेजा, पीयूष चावला, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर.