निशानेबाज़

Published: Oct 28, 2023 03:06 PM IST

निशानेबाजमंत्री ने अपनी उपलब्धि को गिनवाया, हेमा मालिनी को लाकर नचवाया

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

पड़ोसी ने हमसे कहा, ‘‘निशानेबाज, चुनाव के मौके पर नेता अपनी उपलब्धियों का बखान करते हैं और गिनाते हैं कि उन्होंने किस तरह अपने महान कर्मों से चुनाव क्षेत्र की जनता की सेवा की. ऐसे ही मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने विधानसभा चुनाव क्षेत्र दतिया के लोगों को उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि मेरे दतिया ने उड़ान भरी तो सांस्कृतिक कार्यक्रम से लेकर हेमा मालिनी तक को नचवा दिया.’’

हमने कहा, ‘‘लोकरंजन या जनता की खुशी के लिए संगीत और नाच-गाने का हमेशा से महत्व रहा है. मंत्री ने इस बात का ध्यान रखा. जब हेमा ने नृत्य किया होगा तो दतिया के लोग मंत्रमुग्ध होकर अपनी हर समस्या भूल गए होंगे.’’

पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज, मंत्री को सुसंस्कृत भाषा में कहना चाहिए था कि हमने नयनाभिराम सांस्कृतिक नृत्य का भव्यतम आयोजन करवाया था. हमारे अनुरोध को स्वीकार कर वह कृपापूर्वक दतिया आई थीं. ‘नचवा दिया’ कहने से सामंती भाषा झलकती है.’’

हमने कहा, ‘‘जनता गोलमोल नहीं, सीधी भाषा समझती है. मंत्री ने विना लाग-लपेट के सीथे अपना कृतित्व बता दिया. उनके कहने का बुरा नहीं मानना चाहिए.’’

पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज, इस बयान को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया, संस्कारी बीजेपी के मंत्री का महिलाओं को लेकर वास्तविक ओछापन भी सुने. वह अपनी पार्टी की नेता को भी नहीं बख्शते.’’

हमने कहा, ‘‘चुनाव के दौरान आरोप-प्रत्यारोप करना और तिल का ताड़ बनाना नई बात नहीं हैं. हेमा मालिनी मथुरा से बीजेपी सांसद है साथ ही अभिनेत्री व नृत्यांगना भी हैं. उनकी कला का सभी सम्मान करते हैं. 75 वर्ष की उम्र में भी वह बिल्कुल फिट और ऊर्जावान हैं. वैजयंतीमाला, श्रीदेवी और हेमा मालिनी अपने नृत्य के लिए विख्यात मानी जाती रहीं. फिल्म ‘शोले’ में कांच के टुकड़ों पर नाच कर हेमा ने अपने पैर लहुलुहान कर लिए थे. वह अपने दर्शकों के साथ कोई भेदभाव नहीं करतीं. हमें वह सीन याद आता है जब डाकू सरदार गब्बर सिंह ने उन्हें नाचने के लिए बाध्य किया था और वहां बंधे हुए धर्मेन्द्र ने गुस्से से कहा था- बसंती, इन कुत्तों के सामने नहीं नाचना.’’