निशानेबाज़

Published: Oct 25, 2021 04:22 PM IST

निशानेबाज़मोदी का अंतरराष्ट्रीय सम्मान, लोकप्रियता में कहीं नहीं टिकते इमरान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

पड़ोसी ने हमसे कहा, ‘‘निशानेबाज पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने चमचागीरी की हद पार करते हुए दावा किया कि पाकिस्तानी पीएम इमरान खान भारत में बहुत लोकप्रिय हैं. इमरान खान हिंदुस्तान में इतने पापुलर हैं कि अगर आज भी वो दिल्ली में जलसा करें तो वह नरेंद्र मोदी से बड़ा जलसा होगा.’’ 

हमने कहा, ‘‘यह निहायत मूर्खतापूर्ण बात है. इमरान खान एक ‘चुके हुए कारतूस’ बनकर रह गए हैं और पाकिस्तानी सेना की कठपुतली से ज्यादा उनकी हैसियत नहीं है. वे सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा के सामने चूं-चपड़ भी नहीं कर सकते. इमरान खान की इमेज एक ‘प्लेब्वाय’ की रही जो अपनी शादियों और तलाक की वजह से चर्चित रहे. क्रिकेट कप्तान रहते हुए उन्होंने ब्रिटेन के लार्ड गोल्डस्मिथ की बेटी जेमिमा गोल्डस्मिथ से शादी की जो टिक नहीं पाई. पाकिस्तान आकर पर्दानशीन रहना अंग्रेज युवती जेमिमा को पसंद नहीं आया. उसने तलाक ले लिया. इमरान की दूसरी बेगम ने भी उन्हें छोड़ दिया. अभी तीसरी हैं- बुशरा बेगम जो कि नजूमी या ज्योतिषी भी हैं. उनके इशारों पर इमरान खान चलते हैं.’’ 

पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज, इमरान खान जब युवा थे तो भारतीय अभिनेत्री जीनत अमान पर फिदा हो उठे थे. यह दिलफेंक आशिक पालिटिक्स में आकर पाकिस्तान का पीएम बन गया लेकिन उसकी हुकूमत में मुल्क तबाह होता चला गया. पाक पहले अमेरिका के टुकड़ों पर पलता था लेकिन अब वह चीन का गुलाम हो गया है. उसे वर्ल्ड बैंक, आईएमएफ और अमेरिका ही नहीं, अरब देश भी आर्थिक सहायता नहीं दे रहे हैं. मोदी की अंतरराष्ट्रीय लोकप्रियता के मुकाबले इमरान खान की रत्तीभर भी हैसियत नहीं है. पाकिस्तान में फौज, खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकी सरगनाओं की चलती है. मोदी यदि भारत के हीरो है तो इमरान एक बहुत बड़े जीरो!’’