नवभारत विशेष

Published: Feb 10, 2022 09:15 PM IST

Special Campaignsट्रेनों के माध्यम से राज्य की योजनाओं का प्रचार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: राज्य सरकार (State Government) अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए अब ट्रेनों (Trains) का सहारा भी लेगी। राज्य सूचना एवं जनसंपर्क महानिदेशालय ने रेलवे (Railway) के माध्यम से राज्य की जनोपयोगी योजनाओं, निर्णयों और विकास कार्यों की जानकारी के लिए एक विशेष अभियान (Special Campaigns) शुरू किया है। 

इसके लिए पहली बार राज्य में मुंबई से कोंकण, मराठवाड़ा, विदर्भ, पश्चिमी महाराष्ट्र और उत्तरी महाराष्ट्र के लिए पांच एक्सप्रेस ट्रेनों का चयन किया गया है। संदेश के लिए दादर-सावंतवाड़ी तुतारी एक्सप्रेस, मुंबई-लातूर एक्सप्रेस, नंदीग्राम एक्सप्रेस, कोल्हापुर-गोंदिया और गोंदिया-कोल्हापुर महाराष्ट्र एक्सप्रेस का चयन किया गया है।

‘आपला महाराष्ट्र, आपले सरकार’

कृषि, स्वास्थ्य, कोविड काल, पर्यटन, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय, उच्च शिक्षा, कौशल विकास आदि कार्यों की टैग लाइन ‘आपला महाराष्ट्र, आपले सरकार’ के साथ विभिन्न जनोपयोगी योजनाओं के विकास का संदेश ट्रेनों के डिब्बों पर आकर्षक तरीके से लगाया गया है। ये ट्रेनें ‘जन सेवा के दो साल महाविकास अघाड़ी’ के संदेश के साथ चल रही हैं।