नवभारत विशेष

Published: Feb 12, 2022 04:17 PM IST

Ulhasnagar Policeउल्हासनगर पुलिस ने चोरी के 76 मामलों में बरामद किए 23 लाख से अधिक के कीमती सामान लौटाए

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

उल्हासनगर: लोग अक्सर खोया या चोरी हुआ मोबाइल (Mobile) या अन्य सामान वापस पाने की उम्मीद छोड़ देते हैं, लेकिन परिमंडल-4 की पुलिस ने 76 मामलों के आरोपियों (Accused) को पकड़ने में सफलता अर्जित की और उनके द्वारा चोरी किए हुए सामान उनसे बरामद किया गया।  जिनकी चोरी हुई थी बरामद सामान उनको लौटाने का उल्लेखनीय कार्य स्थानीय पुलिस ने किया है। सामान की कीमत  23 लाख 18 हजार रुपए बताई गई है।  

परिमंडल-4 के अधीन आने वाले पुलिस स्टेशन क्रमशः उल्हासनगर, सेंट्रल और विठ्ठलवाडी पुलिस ने उनके कार्यक्षेत्र से चोरी हुए मोबाइल फोन, वाहन और सोने की चैन, मंगलसूत्र आदि चीजें संबंधित चोर को पकड़ने के बाद बरामद की। 

समारोह में इनकी रही उपस्थिति

उसी सामान को एक समारोह में लोगों की वापस किए गए। स्थानीय उल्हासनगर के टाउन हॉल में विशेष कार्यक्रम आयोजन किया गया था।  कार्यक्रम में उल्हासनगर के पुलिस उपायुक्त प्रशांत मोहिते खुद उपस्थिति रहे  सहायक पुलिस आयुक्त मोतीचंद राठौड़, सेंट्रल लिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक मधुकर कड, उल्हासनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक राजेंद्र कदम और पुलिस कर्मियों ने भाग लिया।