क्रिकेट

Published: Mar 23, 2022 03:31 PM IST

IPL 2022CSK की मुश्किलें बढ़ीं, अब दीपक चाहर हुए पहले मैच से बाहर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नयी दिल्ली, पिछले कुछ वर्षों में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की सफलताओं में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) से मंजूरी मिलने तक राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में उपचार कराते रहेंगे और इस कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे।

चाहर (Deepak Chahar) पिछले महीने भारत और वेस्टइंडीज के बीच कोलकाता में खेले गये तीसरे और अंतिम टी20 मैच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान चोटिल हो गये थे। उनकी जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथन ने बताया कि चाहर को अभी बीसीसीआई से फिटनेस संबंधी मंजूरी नहीं मिली है।

चाहर (Deepak Chahar) की प्रगति के बारे में पूछे जाने पर विश्वनाथन ने पीटीआई से कहा, ‘‘वह बीसीसीआई से फिटनेस मंजूरी मिलने तक एनसीए में ही रहेंगे।” चेन्नई ने पिछले महीने बेंगलुरू में हुई नीलामी में चाहर को 14 करोड़ रुपये में खरीदा था। (एजेंसी)