क्रिकेट

Published: Mar 25, 2023 04:40 PM IST

PAK vs AFG अफगानिस्तान से मिली हार के बाद T20I Cricket में पाकिस्तान के नाम दर्ज हुआ 'यह' शर्मनाक रिकॉर्ड

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम
File Photo

शारजाह के मैदान में शुक्रवार, 24 मार्च की रात अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की T20I Series का पहला मैच  खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीता और बड़ा टारगेट बनाने का इरादा लेकर मैदान में उतरी पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी ली। लेकिन, दांव उल्टा पड़ गया। अफ़ग़ानिस्तान की घातक गेंदबाज़ी के सामने पाकिस्तान के सूरमा चूरमा बन गए। पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ T20I Cricket में अब तक का सबसे छोटा स्कोर बनाया और हार भी गई।

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ इस मैच में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ़ 92 रन ही बना पाई। सीरीज के पहले ही मैच में सबसे कम स्कोर बनाने का एक शर्मनाक रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम हो गया। इससे पहले पाकिस्तान के नाम ऐसा ही एक शर्मनाक रिकॉर्ड साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए एक मैच में हुआ था। उस मैच में पाकिस्तान सिर्फ 74 रन ही बना पाई थी। 

गौरतलब है कि अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान का T20I Cricket में यह 5वां सबसे छोटा स्कोर है।

आइए जानें T20I में पाकिस्तान  के अब तक के 5 सबसे छोटे स्कोर

1. 74 रन vs ऑस्ट्रेलिया, दुबई, 2012

2. 82 रन vs वेस्ट इंडीज, मीरपुर, 2014

3. 83 रन vs भारत, मीरपुर, 2016

4. 89 रन vs इंग्लैंड, कार्डिफ, 2010

5. 92 रन vs अफगानिस्तान, शारजाह, 2023

विनय कुमार