क्रिकेट

Published: Dec 18, 2021 05:36 PM IST

IND vs SA Test Seriesटीम इंडिया को मिला नया उपकप्तान, SA के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में 'यह' खिलाडी संभालेगा जिम्मेदारी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Photo : BCCI

 नई दिल्ली:  सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (KL Rahul) दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए भारतीय टीम के उप कप्तान (Team india Vice vice-Captain) बनेंगे। बीसीसीआई सूत्रों ने शनिवार को इस बात की पुष्टि की।  

रोहित शर्मा को श्रृंखला के लिए विराट कोहली का उत्तराधिकारी बनाया गया था, लेकिन मांसपेशियों में खिंचाव के कारण वह टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो गये।  राहुल ने अब तक 40 टेस्ट खेले हैं। इस 29 साल के खिलाड़ी ने इस प्रारूप में छह शतकों की मदद से 35.16 की औसत से 2321 रन बनाए हैं। राहुल को भविष्य के भारतीय कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है। 

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी इसकी पुष्टि की और कहा, ‘‘केएल राहुल तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए उप कप्तान होने जा रहे हैं।” पीटीआई-भाषा ने 13 दिसंबर को खबर दी थी कि उप-कप्तानी की दौड़ में राहुल सबसे आगे हैं। 

अजिंक्य रहाणे की जगह रोहित को टेस्ट श्रृंखला के लिए उप-कप्तान बनाया गया था लेकिन दौरे से पहले मुंबई में नेट सत्र के दौरान उनकी बायें पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया।  इससे उबरने में उन्हें कम से कम तीन से चार सप्ताह का समय लगेगा।चयनकर्ताओं के लिए फिर से रहाणे को यह जिम्मेदारी देना मुश्किल होता क्योंकि उनकी जगह अंतिम एकादश में पक्की नहीं है। इसके साथ ही ऋषभ पंत को राष्ट्रीय टीम के उप कप्तान के रूप में पदोन्नत किया जाना जल्दबाजी होगी।

राहुल फिलहाल उन चुनिंदा विशेषज्ञ बल्लेबाजों में से एक है जो सभी प्रारूपों में खेलते है।  राहुल की उम्र और अनुभव भी उनके पक्ष में जाती है जो कोहली के बाद लंबे समय तक टीम की बागडोर संभाल सकते है। यह भी उम्मीद की जा रही है कि राहुल आने वाले दिनों में सीमित ओवर के प्रारूप में उपकप्तान नियुक्त होंगे। इंडियन प्रीमियर लीग की लखनऊ की नयी फ्रेंचाइजी के कप्तान के लिए भी उनके नाम की चर्चा हो रही है। (एजेंसी )