क्रिकेट

Published: Jul 05, 2023 01:22 PM IST

Ajit Agarkar SalaryBCCI ने तीन गुना बढ़ाई चीफ सेलेक्टर की सैलरी, अब सालाना अजीत अगरकर को मिलेंगे इतने करोड़

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नयी दिल्ली: मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) को भारतीय टीम को नए चीफ सेलेक्टर (Chief Selector) के लिए चुना है। भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर बनते ही अजीत अगरकर की सैलरी में इजाफा हुआ है।  बीसीसीआई (BCCI) ने चीफ सेलेक्टर की सैलरी में तीन गुना इज़ाफा किया है। 

ख़बरों की माने तो, इस पोस्ट के लिए कई दिग्गज खिलाड़ियों का नाम सामने आया था। लेकिन, कम वेतन होने के कारण खिलाड़ियों ने इस पोस्ट के लिए दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। हालांकि, अब बीसीसीआई ने चीफ सेलेक्टर की सैलरी बढ़ा दी है। पहले भारतीय मेन्स क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर को सालाना 1 करोड़ रुपये दिए जाते थे। लेकिन, अब बीसीसीआई ने इसमें तीन गुना का इज़ाफा किया गया है।’

क्रिकबज’ की रिपोर्ट के मुताबिक, अब चीफ सेलेक्टर यानी अजीत अगरकर को सालाना 3 करोड़ रुपये सैलरी मिलेगी। वहीं, सेलेक्शन कमेटी के बाकी सदस्यों को पहले 90 लाख रुपये सालाना सैलरी मिलती थी। हालांकि, अब इसमें भी इजाफा होने वाला है। रिपोर्ट में बताया गया है कि बाकी सदस्यों की सैलरी अभी निर्धारित नहीं की गई है।