क्रिकेट

Published: Jul 19, 2023 09:40 AM IST

Roger Binny Birthday68 साल के हुए BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी, वर्ल्ड कप 1983 में निभाई थी अहम भूमिका

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष और पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी (Roger Binny Birthday) आज अपना 68 वां जन्मदिन मना रहे हैं। रोजर बिन्नी साल 1983 में वर्ल्ड कप (World Cup 1983) विजेता टीम में शामिल थे। उन्होंने वर्ल्ड कप 1983 में अहम भूमिका निभाई थी। रोजर बिन्नी को क्रिकेट के अलावा हॉकी, फुटबॉल में भी दिलचस्पी है। 

मालूम हो कि, रोजर बिन्नी (Roger Binny) भारत के पहले एंग्लो इंडियन क्रिकेटर थे।रोजर बिन्नी ने साल 1979 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। हालांकि, उनका पहला मैच कुछ खास अच्छा नहीं रहा। वह अपने पहले मैच में एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। हालांकि, अगले टेस्ट में उन्होंने 4 विकेट लिए थे। 

वर्ल्ड कप 1983 में लिए सबसे ज्यादा विकेट 

1983 के वर्ल्ड कप में रोजर बिन्नी ने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 8 मैचों में कुल 18 विकेट लिए थे। उन्होंने सिर्फ 18.56 की औसत से विकेट लिए थे। जबकि इकोनॉमी सिर्फ 3.81 की। वहीं, इस टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने 1 मैच में 4 विकेट लिए थे। वर्ल्ड कप 7983 के फाइनल मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने 10 ओवर में 23 रन देकर एक विकेट लिया था।

साल 2022 में सौरव गांगुली के बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से हटने के बाद रोजर बिन्नी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई। वह बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष बने और अब तक काम कर रहे हैं। मालूम हो कि, रोजर बिन्नी ने भारत के लिए 27 टेस्ट और 72 वनडे मैच खेले है। इस दौरान उन्होंने क्रमश: 47 और 77 विकेट चटकाएं हैं। टेस्ट में 5 विकेट लेने का करनामा उन्होंने 2 बार किया है।