team-india-will-get-new-head-coach-after-2023-world-cup-rahul-dravid

Loading

नयी दिल्ली: भारत (India) में इस साल वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आयोजन होने वाला है। इस बड़े टूर्नामेंट के बाद भारतीय क्रिकेट टीम में बड़ा बदलाव हो सकता है। टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कॉन्ट्रैक्ट नवंबर 2023 को खत्म होने वाला है। वहीं, भारत में होने वाला वर्ल्ड कप का फाइनल 19 नवंबर को खेला जाने वाला है। ऐसे में राहुल द्रविड़ हेड कोच का पद छोड़ सकते हैं। 

बीसीसीआई (BCCI) के एक सूत्र ने इनसाइडस्पोर्ट से कहा, ‘भारत भले ही इस साल 2023 वर्ल्ड कप जीत जाए, लेकिन राहुल द्रविड़ अपने भविष्य पर बड़ा फैसला लेंगे। राहुल द्रविड़ को अपने परिवार को देखने के साथ-साथ लगातार लंबे दौरों पर टीम इंडिया के साथ यात्रा करनी पड़ती है। राहुल द्रविड़ को सुलझी हुई जिंदगी पसंद है और इसीलिए वह शुरुआत में इस पद को संभालने के लिए तैयार नहीं थे।’

बीसीसीआई (BCCI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘2023 वर्ल्ड कप से पहले या बाद में हम राहुल द्रविड़ से बात करेंगे। फिलहाल राहुल द्रविड़ के कोचिंग कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ाने पर कोई चर्चा नहीं हुई है। हम सभी का ध्यान इस समय 2023 वर्ल्ड कप पर है। हमें अभी तक कोई संकेत नहीं मिला है कि राहुल द्रविड़ जारी नहीं रखना चाहते हैं।’

राहुल द्रविड़ की जगह टीम इंडिया के कोच बनने के लिए 4 बड़े दिग्गज खिलाड़ियों का नाम सामने आया है। इनमें आशीष नेहरा, वीरेंद्र सहवाग, स्टीफन फ्लेमिंग, टॉम मूडी का नाम शामिल हैं।