क्रिकेट

Published: Feb 23, 2021 09:55 AM IST

Ind vs Eng 2021बेन स्टोक्स को नहीं भूलना चाहिए कि उनमें गेंदबाजों को बैकफुट पर लाने की क्षमता है : थोर्प

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अहमदाबाद. भारतीय आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को खेलने में नाकाम रहे बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का बचाव करते हुए इंग्लैंड के सहायक कोच ग्राहम थोर्प (Graham Thorpe) ने सोमवार को कहा कि इस स्टार हरफनमौला को यह नहीं भूलना चाहिए कि उनमें गेंदबाजों को बैकफुट पर लाने का माद्दा है।

पहले दो टेस्ट में अश्विन ने तीन बार स्टोक्स को आउट किया। इस बारे में पूछने पर थोर्प (Graham Thorpe) ने कहा ,‘‘ यह चुनौतीपूर्ण है । बेन की खेलने की शैली कई बार अलग अलग होती है। वह पारी का सूत्रधार भी बन सकता है। उसमें गेंदबाजों को बैकफुट पर लाने की क्षमता है और उसे यह भूलना नहीं चाहिए ।’’

चार टेस्ट मैचों (India vs England Test Series) की श्रृंखला इस समय 1 . 1 से बराबरी पर है।अश्विन की तारीफ करते हुए थोर्प ने कहा ,‘‘ वह काफी खतरनाक गेंदबाज है और पिच स्पिनरों की मददगार हो तो उसका सामना करना काफी कठिन हो जाता है।’’

सहायक कोच ने स्वीकार किया कि आगामी श्रृंखला काफी कठिन होने वाली है। उन्होंने कहा ,‘‘ खिलाड़ियों को साफ तौर पर पता होना चाहिये कि वह अपने प्रदर्शन में सुधार कैसे कर सकते हैं। इसके अलावा अपने बेसिक्स पर ध्यान देकर शांतचित्त होकर खेलना होगा।’’उन्होंने यह भी संकेत दिया कि चोट के कारण पहले दो टेस्ट से बाहर रहे जाक क्राले समेत सभी खिलाड़ी चयन के लिये उपलब्ध हैं । इनमें जॉनी बेयरस्टॉ भी शामिल है।