क्रिकेट

Published: Jul 21, 2022 10:44 PM IST

Asia Cup 2022BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली का बड़ा फैसला, श्रीलंका में नहीं इस देश में खेला जाएगा एशिया कप

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई. बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) अध्यक्ष सौरव गांगुली (BCCI President Sourav Ganguly) ने गुरूवार को यहां कहा कि एशिया कप (Asia Cup) संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में कराया जायेगा जिसे पहले श्रीलंका (Sri Lanka) में कराया जाना था।

गांगुली ने यहां बोर्ड की शीर्ष परिषद की बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, “एशिया कप संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होगा क्योंकि यही ऐसी जगह है जहां बारिश नहीं हो रही होगी।”

श्रीलंका क्रिकेट ने बुधवार को एशियाई क्रिकेट परिषद (एससीसी) को सूचित किया था कि देश में आर्थिक और राजनीतिक संकट के चलते बोर्ड एशिया कप टी20 के आगामी चरण की मेजबानी करने की स्थिति में नहीं होगा।

श्रीलंका क्रिकेट ने मौजूदा संकट के कारण हाल में लंका प्रीमियर लीग के तीसरे चरण को भी स्थगित कर दिया था। एशिया कप (टी20) का आयोजन 27 अगस्त से 11 सितंबर तक कराया जायेगा। (एजेंसी)