Rohit and pooran, india vs West Indies
BCCI Photo

    Loading

    -विनय कुमार

    इंग्लैंड के दौरे में इंग्लैंड को 3-3 मैचों की T20I और ODI सीरीज में (IND vs WI T20I ODI Series, 2022) इंग्लैंड को धूल चटाने के बाद भारतीय टीम ताज़ा दौरे में वेस्ट इंडीज़ पहुंच चुकी है। जिसमें IND vs WI में 3 मैचों की वनडे सीरीज (IND vs WI ODI Series, 2022) और 5 मैचों की T20I सीरीज (IND vs WI T20I Series, 2022) खेली जाएगी। 22 जुलाई को वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। आइए एक नजर डालते हैं दोनों देशों के बीच अब तक खेले गए वनडे मुकाबलों के हेड-टू-हेड आंकड़े –

    भारत बनाम वेस्ट इंडीज़ हेड-टू-हेड आंकड़े

    वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट का इतिहास बताता है कि भारत और वेस्ट इंडीज के बीच अब तक कुल 136 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत का प्रदर्शन इक्कीस रहा है। भारत ने 67 और वेस्ट इंडीज ने 63 मैचों में जीत दर्ज़ की है। बाकी 4 मैच बेनतीजा रहे और 2 में टाई हो गया। 

    रिकॉर्ड्स बताते हैं कि भारत में खेले गए मैचों में भारत ने वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ़ 32 मैच जीते हैं। जबकि वेस्ट इंडीज ने भारत के खिलाफ वेस्ट इंडीज़ में खेले गए मुकाबलों में 20 बार जीत हासिल की है। भारत ने वेस्ट इंडीज़ में 16 मैच जीते हैं, जबकि वेस्ट इंडीज़ ने भारत के खिलाफ भारत में खेले गए मैचों में 28 मुकाबलों में जीत दर्ज़ की है। और, अपने देशों की बजाय किसी और देशों के मैदानों में दोनों के बीच हुए मुकाबलों में भारत ने 19 और वेस्ट इंडीज़ ने 15 मैच जीते हैं।

    IND vs WI 2022 ODI Schedule

    पहला मैच : 22 जुलाई 2022, शाम 7 बजे, त्रिनिदाद

    दूसरा मैच : 24 जुलाई 2022, शाम 7 बजे, त्रिनिदाद

    तीसरा मैच : 27 जुलाई 2022, शाम 7 बजे, त्रिनिदाद

    IND vs WI ODI Series के लिए दोनों देशों का स्क्वॉड

    टीम इंडिया

    शिखर धवन (Shikhar Dhawan Captain), ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad), शुभमन गिल (Shubman Gill), दीपक हुड्डा (Deepak Hudda), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), ईशान किशन (Ishan Kishan Wicket-keeper-Batter), संजू सैमसन (Sanju Samson Wicket-keeper), रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur), युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal), अक्षर पटेल (Axar Patel), अवेश खान (Awesh Khan), प्रसिद्ध कृष्णा (Prasiddha Krishna), मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj), अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)।

    टीम वेस्ट इंडीज़

    निकोलस पूरन (Nicolas Pooran Captain), शाई होप (Shy Hope), शमर ब्रूक्स, कीसी कार्टी, जेसन होल्डर (Jason Holder), अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph), ब्रैंडन किंग (Brendon King), काइल मेयर्स (Kyle Meyors), गुडाकेश मोती, कीमो पॉल, रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell), जेडेन सील्स (Jayden Seals)।