क्रिकेट

Published: May 20, 2023 10:51 AM IST

WTC Final WTC फाइनल को लेकर आई बड़ी खबर, आईपीएल के बीच इस दिन इंग्लैंड के लिए रवाना होगी भारतीय टीम

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) फ़िलहाल आईपीएल (IPL 2023) में व्यस्त है। इस लीग के बाद भारतीय टीम का पूरा ध्यान इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फ़ाइनल (World Test Championship Final) मैच पर रहने वाला है। फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) से होने वाला है। यह मैच 7 जून से 11 जून तक  ओवल (Oval) के मैदान पर खेला जाने वाला है। वहीं, इस बड़े मुकाबले के लिए भारतीय टीम कब निकलने वाली है। इस बारे में बड़ी खबर सामने आ रही है। 

IPL 2023 के बीच इंग्लैंड रवाना होगी टीम इंडिया

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम (Indian Cricket Team) 3 बैच में इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। क्रिकबज के मुताबिक, भारतीय खिलाड़ियों का पहला बैच 23 मई को आईपीएल के लीग दौर के मैचों के खत्म होने के बाद इंग्लैंड रवाना होगी। वहीं, द्वारा जत्था प्लेऑफ के दो मुकाबले खेले जाने के बाद इंग्लैंड जाएगा। आखिर में तीसरा दल 30 मई के दिन इंग्लैंड के लिए रवाना होगा।

इंग्लैंड में प्रैक्टिस मैच मिलना मुश्किलआईपीएल के कारण भारतीय टीम इंग्लैंड में ज्यादा अभ्यास मैच नहीं खेल पाएंगे। भारतीय टीम के 3 बैच भले ही अलग अलग इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। लेकिन, उन लोगों का अभ्यास मैच खेलना भी मुश्किल लग रहा है। 

WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया:

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: ऋतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार और सूर्यकुमार यादव।