क्रिकेट

Published: May 28, 2023 07:16 PM IST

IPL 2023 FinalIPL 2023 Final Match में इस Playing 11 को लेकर मैदान में उतरेंगी Chennai Super Kings और Gujarat Titans

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

आज 28 मई की शाम 7:30 बजे नरेंद्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में IPL 2023 Final Match CSK vs GT खेला जाएगा। टॉस शाम 7 बजे होगा और आधा घंटे बाद खिताबी महायुद्ध आरंभ होगा। Defending Champion Gujarat Titans दूसरी बार लगातार फाइनल जीतने के लिए जान झोंकी देगी। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स भी आज किलर इंस्टिंक्ट के साथ मैदान में उतरेगी। आइए जानें आज किस प्लेइंग इलेवन को लेकर उतरेंगी दोनों टीमें – 

Gujarat Titans (GT) की Possible Playing-XI

शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साईं सुदर्शन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा।

Chennai Super Kings (CSK) की Possible Playing-XI

डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, अंबाती रायुडू, मोईन अली, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा, मथीशा पथिराना।

पिच का मिजाज़ जानिए

बल्लेबाजी के लिए बढ़िया मानी जाती है। इस पिच पर आम तौर पर हाई स्कोरिंग मैच देखे गए हैं। यहां गेंद को बढ़िया उछाल मिलती है। वहीं दूसरी तरफ, तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवरों में बढ़िया स्विंग मिल सकती है। कुछ वक्त बीत जाने के बाद इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों का भी जलवा चल सकता है। यूं तो अब तक खेले गए कुल 26 मैचों में पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 13 और चेज़ करने वाली टीम ने 13 मैच जीते हैं। ज्यादा, अंतर नहीं है। पर, माना जा रहा है कि टॉस जीतने वाले कप्तान पहले गेंदबाज़ी करना पसंद कर सकते हैं।

Narendra Modi International Cricket Stadium पर IPL का इतिहास

नरेंद्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के मैदान पर आज जहां IPL 2023 Final Match CSK vs GT खेल होना है, इस मैदान पर अब तक कुल 26 मैच खेले गए हैं। जिसमें पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 13 और टारगेट चेज करने वाली टीम ने भी 13 मैच जीते हैं। 

गौरतलब है कि, यह मैदान GT का होम ग्राउंड है। और, इस IPL 2023 के ताज़ा सीजन में GT ने अपने पिछले मैच IPL 2023 Qualifire-2 MI vs GT में MI को 62 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज़ की थी। आज एक दिन बाद, यानी उस जीत के दूसरे दिन उसी मैदान पर फाइनल मैच में CSK उसे चुनौती देगी। आईपीएल का इतिहास बताता है कि इस ताज़ा सीजन में GT ने इस मैदान पर कुल 8 मैच खेले हैं,  जिसमें से 5 में उसने जीत दर्ज की है।

इस IPL 2023 के ताजा सीजन के 31 मार्च 2023 को नरेंद्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद में खेले गए पहले मैच में CSK vs GT मुकाबले में CSK को हार झेलनी पड़ी थी।  उसके बाद 23 मई को चेन्नई के चिदंबरम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए CSK vs GT IPL 2023 Qualifire-1 Match चेन्नई सुपर किंग्स ने GT को 15 रनों से हराया था। लेकिन, नरेंद्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के इस मैदान पर हर लिहाज़ से GT मजबूत नज़र आ रही है। 

विनय कुमार