GT vs CSK first match of IPL 2023 at Narendra Modi Stadium, know the mood of the pitch and where will be the live telecast

Loading

आज शाम 7:30 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में IPL 2023 Final Match का फाइनल खेला जाएगा। मैदान में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीम ताल ठोकेंगी। 

IPL 2023 के ताज़ा सीजन में दोनों टीमें 2 बार भिड़ चुकी हैं, जिसमें इस सीजन के पहले ही मैच में 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में GT vs CSK मुकाबले में GT ने CSK को हराया था। उसक बाद 23 मई को  Chidambaram Stadium Chennai में खेले गए IPL 2023 Qualifire-1 Match में CSK ने GT को हराकर बदला लिया। अब इस सीजन का इन दोनों के बीच तीसरा मुकाबला आज IPL 2023 Final Match में होगा। 

IPL के इतिहास में CSK vs GT मुकाबले के आंकड़ों पर गौर करें, तो इन दोनों के बीच अब तक कुल 4 मैच खेले गए हैं। जिसमें 3 मैचों में GT ने बाज़ी मारी और सिर्फ़ 1 मैच में CSK ने जीत दर्ज़ की है। अब तक खेले गए 4 मैच में से 3 मैचों में टारगेट चेज़ करते हुए GT ने जीत दर्ज़ की, जबकि एक मैच में उसे चेज़ करते हुए हार मिली। 

रिकॉर्ड्स बताते हैं कि CSK vs GT का IPL में पहला मैच 15 मई 2022 को IPL 2022 सीजन में मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला गया था। जिसमें GT ने CSK को शिकस्त दी थी। दूसरा मुकाबला 17 मई 2022 को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया था। उसमें भी GT ने जीत दर्ज़ की थी। फिर, IPL 2023 के ताज़ा सीजन में 31 मार्च 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में भी GT ने अपना झंडा फहराया। चौथे मुकाबले, और इस सीजन के दूसरे मुकाबले में CSK ने अपने होम ग्राउंड चिदंबरम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, चेन्नई में GT को धूल चटाई थी। आज शाम इन दोनों टीम के बीच आईपीएल के इतिहास में 5वीं बार भिड़ंत होगी। 

दोनों टीमों में शामिल खिलाड़ियों के नाम-

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans GT IPL 2023 Team)

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya Captain), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नलकंडे, जयंत यादव , आर साई किशोर, नूर अहमद, केन विलियमसन, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा।

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings CSK IPL 2023 Team)

एमएस धोनी (MS Dhoni Captain/Wicket-keeper), रवींद्र जडेजा, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह, मतीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी , महेश ठीकशाना, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शैक रशीद, निशांत सिंधु, अजय मंडल, भगत वर्मा, सिसंडा मागला।

विनय कुमार