क्रिकेट

Published: Aug 04, 2022 12:35 PM IST

Smriti Mandhana, CWG 2022'हिटमैन' रोहित शर्मा के खास क्लब में शामिल हुईं स्मृति मंधाना, ऐसा कारनामा करने वाली बनी दूसरी भारतीय खिलाड़ी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारतीय क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। बुधवार रात हुए मैच में भारत ने बारबाडोस को 100 रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। 

इस मैच के दौरान भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। स्मृति मंधाना बतौर सलामी बल्लेबाज क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप (T20 Cricket) में 2000 रन का आंकड़ा पार करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। 

पुरुषों और महिला क्रिकेट की बात करें तो स्मृति मंधाना से पहले यह कारनामा सिर्फ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने किया था। रोहित शर्मा के नाम टी20 क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज 2973 रन दर्ज हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा कोई भी भारतीय सलामी बल्लेबाज क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 2000 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया है।

बारबाडोस के खिलाफ खेले गए मैच की बात करें तो, स्मृति मंधाना इस मुकाबले में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पायी। वह सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गयी। लेकिन, इन रनों के दम पर उन्होंने T20I में बतौर सलामी बल्लेबाज 2000 रन पूरे किए। मंधाना के नाम अब ओपनिंग करते हुए 80 मैचों में 27.45 की औसत से 2004 रन दर्ज हैं। वहीं, मंधाना ने अपने टी20 करियर में 90 मैचों में 26.23 की औसत से 2125 रन बनाए हैं।