क्रिकेट

Published: Oct 02, 2020 02:35 PM IST

IPL CSK vs SRH Dhoni का बल्ला कितना बोलेगा ? कैसी हो सकती है आज की टीमों की 'प्लेइंग इलेवन'

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

-विनय कुमार

इंडियन प्रीमियर लीग, IPL T20, 2020 के ताज़ा सीज़न में आज 14 वीं भिड़ंत चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम(UAE) में होगी। यह मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा। 

कहां देखें मैच 
मैच का का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (अंग्रेजी, हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और बंगाली में उपलब्ध) पर किया जाएगा। साथ ही, लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी + हॉटस्टार पर भी उपलब्ध होगी।

CSK में किसकी हुई वापसी ?
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) मैदान पर सनराइज़र्स  हैदराबाद  (SRH) को पटखनी देने में जान लगा देगी। क्योंकि CSK लगातार दो मैच हार चुकी है और इस समय अंक तालिका में सबसे नीचे है। CSK के कप्तान एम.एस. धोनी (MS DHONI) के पिछले मैचों में निचले क्रम।में खेलने को लेकर उनके चाहनेवालों में निराशा भी देखी गई है। हालांकि, एक मैच में उन्होंने लगातार 3 छक्के भी जड़े थे, पर मैच हाथ से निकल चुका था। अबकी सीज़न धोनी के करीबी और धाकड़ बल्लेबाज़ सुरेश रैना के टीम में नहीं होने से टीम के प्रदर्शन पर असर साफ देखा जा रहा है। रायुडू की अनुपस्थिति भी साल रही होगी। पर आज के मैच में अंबाती रायुडू की वापसी हो रही है। ड्वेन ब्रावो और अंबाती रायडू की वापसी से आज टीम में नई जान देखने को मिल सकती है।

वहीं दूसरी तरफ़, सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) भी इस लीग में एक तालिका में 2 अंक के साथ सातवें स्थान पर है। SRH ने  अपने पहले दो गेम गंवाए, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ आखिरी गेम में जीत दर्ज की थी। हेड टू हेड की बात करें तो दोनों टीमें IPL T20 में कुल 12 बार आमने-सामने हुई हैं, जिसमें 9 बार CSK जीती, और 3 बार SRH (सनराइज़र्स हैदराबाद)।

संभावित प्लेइंग इलेवन:

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK):

शेन वॉटसन, मुरली विजय / रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, फाफ डू प्लेसिस, एमएस धोनी (कप्तान) (विकेटकीपर), सैम कुरेन, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, पीयूष चावला, दीपक चाहर

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH):

डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, अब्दुल समद, प्रियम गर्ग / विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, टी नटराजन।