क्रिकेट

Published: Dec 30, 2021 10:37 AM IST

Ashes Series कोरोना मामलों के कारण पृथकवास पर इंग्लैंड के कोच सिल्वरवुड, चौथे एशेज टेस्ट से बाहर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मेलबर्न, इंग्लैंड (England) के खेमे में कोरोना संक्रमण (Corona Positive) के सात मामले आने के बाद कोच क्रिस सिल्वरवुड (Coach Chris Silverwood) पृथकवास में रहेंगे और आस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ चौथे एशेज टेस्ट (Ashes Test Series) के दौरान टीम के साथ नहीं होंगे।

इंग्लैंड टीम के किसी सदस्य के परिजन के संक्रमित पाये जाने के बाद सिल्वरवुड को पृथकवास में रहना होगा हालांकि उन्हें कोरोना संक्रमण होने के कोई संकेत नहीं हैं। वह अपने परिवार के साथ दस दिन मेलबर्न में ही पृथकवास में रहेंगे जहां तीसरा टेस्ट खेला गया था।

चौथा टेस्ट पांच जनवरी से सिडनी में खेला जायेगा। इंग्लैंड तीनों टेस्ट हार चुका है और आस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की श्रृंखला में 3 . 0 की विजयी बढत बना ली है। इंग्लैंड ने बताया कि परिवार के एक सदस्य की जांच रिपोर्ट बुधवार को आई। आज भी कई दौर में पीसीआर टेस्ट होंगे।

सोमवार से अब तक हुई जांच में इंग्लैंड के सहयोगी स्टाफ के तीन सदस्य और परिवार के चार सदस्य संक्रमित पाये गए हैं। टीम को शुक्रवार को सिडनी रवाना होना है। दोनों टीमें चार्टर्ड उड़ान से सिडनी जायेंगे और समूचे होटल को उनके लिये आरक्षित किया गया है। (एजेंसी)