क्रिकेट

Published: Jun 12, 2023 02:41 PM IST

WTC Final 2023England के पूर्व धुरंधर Nasser Hussain का टीम इंडिया के मैनेजमेंट को सुझाव, इस पाकिस्तानी क्रिकेटर से बल्लेबाज़ी सीखने की दी सलाह

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

ICC World Test Championship Final 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को धूल चटाई और बड़े अंतर से जीत हासिल की। WTC Final में लगातार टीम इंडिया की यह दूसरी हार थी। WTC 2023 फाइनल की बात करें, तो भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फिसड्डी साबित हुआ। सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से लेकर युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubhman Gill) और विराट कोहली (Virat Kohli) ही नहीं बड़े अनुभवी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) तक फेल रहे। इंग्लिश फ़ास्ट बोलर्स के सामने भारतीय बल्लेबाज़ों की हवा निकल गई। टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के निराशाजनक प्रदर्शन पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain Former Captain Team India) ने भारतीय टीम मैनेजमेंट को पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam Captain Pakistan) और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन (Kane Williamson Captain New Zealand) से सीखने का सुझाव दिया है।

नासिर हुसैन का मानना है कि टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के बैट्समैन को पाकिस्तान के बाबर आजम और न्यूजीलैंड टीम के अनुभवी कप्तान केन विलियम्सन से टिप्स लेनी चाहिए। ख़ासकर इस बात के लिए कि वे तेज़ गेंदबाजों को खेलने में कैसे कामयाब देखे जाते हैं। 

Sky Sports से अपनी खास बातचीत में नासिर हुसैन ने  कहा, “यकीनन भारतीय बल्लेबाज़ों ने निराश किया। मुझे लगता है कि टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को बाबर आजम और केन विलियम्सन से सीखना चाहिए कि वे कैसे हवा में लहराती तेज़ गेंदों को कैसे खेलते हैं।”

गौरतलब है कि 7 जून से 11 जून के दरम्यान इंग्लैंड के द ओवल मैदान में खेले गए ICC WTC Final 2023 AUS vs IND मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से मुंह की खानी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज़ की। दूसरी पारी खेल रहे भारतीय टीम के 7 खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने सिर्फ 70 रन के भीतर आउट कर दिया था। भारत ने लगातार दूसरी बार फाइनल में मैच गंवाया है। WT WTC Final 2021 में न्यूज़ीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था। 

WTC 2023 Final में AUS vs IND की प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन,(Australia Playing-XI WTC Final 2023)

David Warner, Usman Khawaja, Marnus Labuschagne, Steven Smith, Travis Head, Cameron Green, Alex Carey (wk), Pat Cummins (Captain), Mitchell Starc, Nathan Lyon, Scott Boland.

भारत की प्लेइंग इलेवन (India Playing-XI WTC 2023 Final)

Shubman Gill, Rohit Sharma (Captain), Cheteshwar Pujara, Virat Kohli, Ajinkya Rahane, Srikar Bharat (wk), Ravindra Jadeja, Shardul Thakur, Umesh Yadav, Mohammed Shami, Mohammed Siraj.

-विनय कुमार