क्रिकेट

Published: Jun 06, 2022 10:17 AM IST

Harbhajan Singh Statement हरभजन सिंह ने दिया चौंकाने वाला बयान, कहा- यह खिलाड़ी साबित होता भारत का महान कप्तान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने हाल ही में एक चौंकाने वाला बयान दिया है। जिसके बाद क्रिकेट जगत में खलबली मच गई है। हरभजन सिंह ने कहा है कि, भारत को 2 वर्ल्ड कप जिताने वाले दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) भारतीय टीम के कप्तान बनते तो वह महान कप्तान साबित हो सकते थे। युवराज सिंह ने साल 2007 में भारत को टी-20 वर्ल्ड कप और साल 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप में जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। 

हाल ही में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए एक इंटरव्यू में अपनी बात कही। उन्होंने कहा, यदि अगर युवराज सिंह टीम इंडिया के कप्तान होते तो हमें और भी जल्दी उठना और सोना पड़ सकता था। युवराज सिंह की कप्तानी में हमें बहुत मेहनत करनी पड़ती। युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के एक महान कप्तान होते।’ 

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा, ‘साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप और 2011 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतकर भारत ने इतिहास रच दिया था। इन दोनों वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का खिताब जीता था। युवी का रिकॉर्ड खुद अपने आप में बोलता है।’

भज्जी से जब यह पूछा गया कि अगर युवी टीम इंडिया के कप्तान होते तो क्या कुछ सीनियर खिलाड़ियों का करियर लंबा होता। इस सवाल का जवाब देते हुए भज्जी ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि अगर युवराज कप्तान होते तो हमारा कोई करियर लंबा होता, क्योंकि हमने जो भी खेला है वह अपनी काबिलियत पर खेला है और किसी भी कप्तान ने हमें बाहर होने से नहीं बचाया। जब भी आप देश की कप्तानी करते हैं, तो आपको दोस्ती को एक तरफ रखकर सबसे पहले देश के बारे में सोचने की जरूरत होती है।’

बता दें कि, युवी उन कुछ खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने भारत के साथ दो वर्ल्ड कप जीते हैं। साल 2007 में भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप जीता था। इस वर्ल्ड कप में युवराज ने इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के लगाने का कारनामा किया था।