क्रिकेट

Published: Nov 13, 2021 03:50 PM IST

Cricketवेस्टइंडीज के पूर्व धक्कड़ बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल को मिली बड़ी ज़िम्मेदारी, निभाएंगे ये महत्वपूर्ण भूमिका

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

सेंट जोंस (एंटीगा एवं बारबाडोस): वेस्टइंडीज (West Indies) के पूर्व क्रिकेटर शिवनारायण चंद्रपॉल (Former Cricketer Shivnarine Chanderpaul) को अगले साल विश्व कप (World Cup 2022) से पहले एंटीगा में आगामी शिविर के लिये अंडर-19 राष्ट्रीय टीम (West Indies under-19 team) का बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया गया।  

वेस्टइंडीज के लिये 164 टेस्ट, 268 वनडे और 22 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर कुल 20,988 रन जुटाने वाले 47 वर्षीय चंद्रपॉल एंटीगा में 15 से 28 नवंबर तक लगने वाले तैयारी शिविर से जुड़ेंगे। अंडर-19 विश्व कप अगले साल जनवरी-फरवरी में कैरेबियाई सरजमीं में खेला जायेगा।  

क्रिकेट वेस्टइंडीज के क्रिकेट निदेशक जिम्मी एडम्स ने एक बयान में कहा, ‘‘शिव को क्रिकेट की अपार जानकारी है और कोचिंग स्टाफ में उनका जुड़ना काफी फायदेमंद होगा।” (एजेंसी)