क्रिकेट

Published: Oct 16, 2021 09:11 PM IST

IPL 2021IPL 2021 में सबसे ज्यादा चाैका लगाने वाले 5 बल्लेबाज़ों में 'गब्बर' भी शामिल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

-विनय कुमार

IPL 2021 के फाइनल का रोमांच बीते शुक्रवार 15 अक्टूबर की रात ‘चेन्नई सुपर किंग्स’ (CSK) के खिलाफ ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ (KKR) की जंग में देखने मिला। धोनी ने टॉस हारा और येलो आर्मी चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 192 रन बनाए। जिसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 165 ही बना पाई और खिताब हाथ से निकल गया। आईपीएल के इतिहास में एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने चौथी बार IPL TROPHY जीती। बेशक, इस फाइनल फाइनल मैच में CSK की जीत के महानायक  टीम के धाकड़ बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) थे। उन्हें ‘Man of The Match’ के पुरस्कार से नवाजा गया।

IPL 2021 के इस ताज़ा सीजन में रनों की बारिश भी देखने मिली। आइए जानें IPL 2021 के वो चार धुरंधर बल्लेबाज जिनके बल्ले से निकले सबसे ज्यादा चौके-

1. ऋतुराज गायकवाड़

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) IPL 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाकर ‘Orange Cap’ हासिल करने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने 16 मैचों में 43.35 की औसत से 635 रन बनाए। इस सीजन में उनके गरमाए बल्ले से 64 चौके निकले।

2. शिखर धवन

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सलामी बल्लेबाज ‘गब्बर’ शिखर धवन (Shikhar Dhawan) IPL 2021 में सबसे ज्यादा चौके लगाए वाले दूसरे बल्लेबाज रहे। उन्होंने 16 मैचों में 39.13 की औसत से 587 रन बनाए। इस सेवन में उनके बल्ले से ऋतुराज गायकवाड़ से सिर्फ 1 कम, यानी 63 चौके निकले।

3. फाफ डु प्लेसिस

सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर रहे एमएस धोनी की येलो आर्मी ‘चेन्नई सुपर किंग्स’ (CSK) के सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis)। IPL 2021 में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने बेहद कठिन परिस्थिति में टीम को बढ़िया शुरुआत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने IPL 2021 में खेले 16 मैचों में 45.21 की औसत से 633 रन बनाए। इस सीजन में उन्होंने 60 चौके ठोके।

4. पृथ्वी शॉ

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals DC) के युवा विस्फोटक सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने भी अपनेेे बल्ले की गर्मी दिखाई। इस सीजन में खेले कुल 15 मैचों में 31.93 की औसत से उन्होंने 479 रन बनाए। उन्होंने 56 चौके मारे।

5. शुभमन गिल

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) सबसे ज्यादा चौके बरसाने वाले खिलाड़ियों में रहे। IPL 2021 के सीज़न में उन्होंने कुल खेले 17 मैचों में 28.11 की औसत से 478 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 50 चौके ठोके।