क्रिकेट

Published: Feb 18, 2023 04:25 PM IST

IND vs AUS ODI भारतीय टीम की बढ़ेगी मुश्किलें! ODI सीरीज में हो सकती है इस ऑस्ट्रलियाई खिलाड़ी की एंट्री

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवर के विशेषज्ञ हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने चोट से वापसी पर क्लब स्तर के एक मैच में अर्धशतक जड़कर भारत दौरे (India vs Australia) के लिए अपने चयन की दावेदारी पेश की। मैक्सवेल पैर में चोट के कारण पिछले साल नवंबर में टीम से बाहर है।

यह 34 साल का क्रिकेटर अब सोमवार को दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विक्टोरिया के लिए मार्श शेफील्ड शील्ड मैच में खेलेगा। इस मैच में अच्छा प्रदर्शन कर वह मार्च में भारत के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के लिए राष्ट्रीय टीम में जगह बना सकते है।

चोट से उबरने के बाद मैक्सवेल ने अपने पहले प्रतिस्पर्धी मैच में फिट्जरॉय-डोनकास्टर क्लब का प्रतिनिधित्व करते हुए 91 गेंद की पारी में दो छक्के और पांच चौके की मदद से 61 रन बनाये। उनकी इस पारी से विक्टोरियन प्रीमियर क्रिकेट में फिट्जरॉय-डोनकास्टर क्लब तीन विकेट पर 18 रन से उबरते हुए जीत के लिए 215 रन का लक्ष्य आठ विकेट गवां कर हासिल कर लिया।(एजेंसी)