क्रिकेट

Published: May 23, 2022 07:28 PM IST

GT vs RR Qualifire-1IPL 2022 Qualifire-1 में इस Playing-XI के साथ उतरेगी GT की टीम RR के खिलाफ़, जो जीतेगा उसकी फाइनल में एंट्री

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

-विनय कुमार

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम IPL 2022 ट्रॉफी की प्रबल दावेदारों में से एक है। चैंपियन बनने में अब सिर्फ दो कदम दूरी है। फाइनल में पहुंचने के लिए GT को पहला मौका मंगलवार, 24 मई को मिलेगा। इस मुकाबले में उसके सामने GT की टीम (GT vs RR Qualifire-1) होगी। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम (Eden Gardens Stadium, Kolkata) में शाम 7.30 बजे आरंभ होगा। आपको याद दिला दें कि प्लेऑफ में पहुंची सभी 4 टीमों में RR ही है, जो एक बार आईपीएल की चैंपियन रह चुकी है। आइए नज़र डालें RR के खिलाफ़ GT के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya Captain Gujarat Titans GT IPL 2022) कैसी प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में इतर सकते हैं।

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम इस सीज़न बड़े आक्रामक तेवर में है। इसलिए GT के लिए उसे हराना दूध-भात वाला खेल नहीं होगा, बल्कि टेढ़ी खीर साबित हो सकती है। क्योंकि, RR ने अपने पिछले 2 मुकाबले जीते हैं। जीत का जोश और जुनून सर पर सवार होगा। साथ ही, IPL 2022 के सबसे घातक और सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाला गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal Purple Cap IPL 2022) और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज जॉस बटलर (Jos Butler IPL 2022 Orange Cap) इसी टीम में हैं।

गौरतलब है कि, इस ताज़ा सीज़न में ग्रुप स्टेज के कुल 14 मैचों में RR ने 9 में जीत हासिल की और 5 में उसे हार मिली। RR के 18 प्वाइंट्स थे, और तीसरे नंबर की टीम LSG के भी 9 जीत के साथ 18 प्वाइंट्स थे, लेकिन, बेहतर नेट रन रेट की वजह से RR दूसरे पायदान पर पहुंच गई।

गुजरात टाइटंस (GT) kit संभावित Playing-XI

1. रिद्धिमान साहा, 2. शुबमन गिल, 3. मैथ्यू वेड, 4. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya Captain), 5. डेविड मिलर, 6. राहुल तेवतिया, 7. राशिद खान, 8. रविसरिनिवासन साई किशोर, 9. लॉकी फर्ग्युसन, 10. यश दयाल, 11. मोहम्मद शमी