क्रिकेट

Published: Jul 15, 2022 11:21 AM IST

Rohit Sharma'मुझे समझ नहीं आता...', प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट पर सवाल पूछने से भड़के कप्तान रोहित शर्मा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नयी दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले कुछ सालों से अच्छे फॉर्म में नज़र नहीं आ रहे हैं। उन्होंने आखिरी शतक साल 2019 में लगाया था। फ़िलहाल विराट कोहली इंग्लैंड दौरे पर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज (India vs England ODI Series) के दो मैच हो गए है। इन दोनों मैचों में विराट कोहली कुछ खास अच्छे रन नहीं बना पाएं। 

गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में विराट कोहली 16 रन बनाकर आउट हो गए। यह मैच भारत 100 रनों से हार गया। इस मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से विराट के फॉर्म को लेकर सवाल किये गए। इस बार रोहित ने पत्रकार को सवाल के बीच में ही रोक दिया। 

मैच खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार ने रोहित से पूछा कि, विराट कोहली के बारे में काफ़ी चर्चा हो रही है। पत्रकार अपना सवाल पूरा करता इससे पहले रोहित ने उसे बीच में रोक दिया। रोहित ने पत्रकार से कहा- ‘क्यों हो रही है यार? मुझे तो समझ में नहीं आता भाई। खैर, पूछिए?’

पत्रकार ने बाद में अपने सवाल को पूरा किया। पत्रकार ने पूछा कि, क्या विराट को इस दौर में अपने कोच, कप्तान और बाकी स्टाफ से आश्वासन की जरूरत है या फिर उसे अकेला छोड़ देना बेहतर है।

इसके जवाब में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा ‘उन्होंने इतने सालों तक कई मैच खेले हैं। वह इतने महान बल्लेबाज रहे हैं इसलिए उन्हें आश्वासन की जरूरत नहीं है। मुझे लगता है कि मैंने पिछली प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी कहा था कि फॉर्म ऊपर और नीचे जा सकता है। वह खेल का हिस्सा है सभी खिलाड़ियों के करियर में ऐसा होता है। इसलिए एक खिलाड़ी जिसने इतने मैच जीते हैं, उसे केवल 1 या 2 पारियों की जरूरत होती है। मेरा मानना है और मुझे यकीन है कि बाकी लोग भी ऐसा ही महसूस करते हैं।’