क्रिकेट

Published: Jul 18, 2022 01:15 PM IST

Rishabh Pant Recordsइस मामले में ऋषभ पंत ने की MS धोनी की बराबरी, विदेशी जमीन पर साबित हुए सबसे घातक भारतीय विकेटकीपर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
PIC: Twitter

नई दिल्ली: 17 जुलाई को खेले गए इंग्लैंड (IND vs ENG 3rd ODI) के खिलाफ तीसरे और निर्णायक मुकाबले में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने जो कारनामा किया है, उसकी हर जगह जमकर तारीफ हो रही है। बड़े-बड़े दिग्गज उनकी बल्लेबाजी के मुरीद हो गए हैं। इसी के साथ ऋषभ पंत ने इस मैच में शतक जड़कर न केवल भारत को जीत दिलाई है, बल्कि कई रिकॉर्ड (Rishabh Pant records) भी अपने नाम किए हैं। वह अब विदेशी ज़मीन पर सबसे घातक भारतीय विकेटकीपर बैटर बन गए हैं।

पंत ने की धोनी की बराबरी 

तीसरे वनडे मुकाबले में शानदार जीत दर्ज कर भारत इस सीरीज पर भी कब्ज़ा करने में कामयाब हो पाया है। जिसका पूरा श्रेय ऋषभ पंत की नाबाद शतकीय पारी और हार्दिक पांड्या की दमदार पारी को जाता है। जिस तरह से ऋषभ पंत ने इस मुकाबले में धमाल मचाया है, उससे उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड (MS Dhoni Records) की बराबरी कर ली है। 

दरअसल, विदेशी जमीन पर किसी वनडे मैच में टारगेट चेज करते हुए शतक लगाने का रिकॉर्ड अब तक सिर्फ धोनी के नाम था। धोनी ने यह शतक 7 जनवरी 2010 को बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में लगाया था। तब से वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बैटर बने हुए थे, लेकिन अब अब पंत ने उनकी बराबरी कर ली है और ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। 

विदेश में सबसे घातक भारतीय विकेटकीपर

अगर विदेश में सबसे घातक और खतरनाक भारतीय विकेटकीपर की बात करें, तो इस मामले में ऋषभ पंत टॉप पर मौजूद हैं। उन्होंने अब तक विदेशी जमीन पर सबसे ज्यादा 5 शतक जड़े हैं। हालांकि, दूसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी मौजूद हैं, जिन्होंने 2 शतक लगाए थे। 

विदेश में शतक जड़ने वाले टॉप 5 भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज