क्रिकेट

Published: Sep 28, 2022 01:30 PM IST

Virat Kohli, IND vs SA 1st T20 साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली के पास ख़ास मौका, रोहित शर्मा को पछाड़कर निकल सकते हैं आगे

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नई दिल्ली: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) आज यानी 28 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज (IND vs SA T20 Series) का आगाज करने वाली है। यह मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) से पहले यह टी20 सीरीज दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है। ऐसे में दोनों ही टीमें इसे जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। 

हाल ही में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से टी20 सीरीज में जीत दर्ज की थी। जिसके बाद अब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत दर्ज कर अपनी जीत की लय बरक़रार रखें की कोशिश करेगी। हैदराबाद में कंगारूओं के खिलाफ आखिरी मैच में पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार 63 रन की पारी खेली थी और टीम को जीत दिलाई थी। 

एशिया कप से अपने फॉर्म में लौटे विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगर जमकर रन बनाते हैं तो वह भारत के कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रह जाएंगे। दरअसल, भारत के कप्तान रोहित शर्मा के नाम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 13 मैचों में 362 रन बनाए हैं। लेकिन, उनके पास रोहित का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। 

कोहली ने अब तक अफ्रीकी टीम के खिलाफ 10 मैचों में 254 रन बनाए हैं। उनके आगे रोहित शर्मा के अलावा पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना भी हैं। रैना के नाम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 339 रन हैं। विराट के पास न केवल रोहित का बल्कि रैना का रिकॉर्ड भी तोड़ने का अवसर है। विराट रैना से 85 और रोहित से 108 रन पीछे हैं। कोहली के नाम इंटरनेशनल टी20 में सबसे ज्यादा 33 अर्धशतक हैं।

टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमें:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, शाहबाज अहमद, अर्शदीप सिंह, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।

दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, एनरिच नोर्त्जे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, रीले रॉसो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), ब्योर्न फॉर्ट्यून, मार्को येनसन, एंडिले फेहलुकवायो।