क्रिकेट

Published: Mar 05, 2022 10:59 AM IST

IND vs SL 1st Testवार्न की स्मृति में काली पट्टी बांधकर उतरे भारत और श्रीलंका के खिलाड़ी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मोहाली, भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka 1st Test) के क्रिकेटरों ने शनिवार को यहां पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन आस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वार्न (Shane Warne) और रॉडनी मार्श (Rodney Marsh) की स्मृति में काली पट्टी बांधी और खेल शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन रखा। इन दोनों क्रिकेटरों का शुक्रवार को कुछ घंटों के अंतराल में निधन हो गया था।

क्रिकेट जगत तब स्तब्ध रह गया जब मार्श के निधन के कुछ घंटों बाद इस खेल के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक वार्न को थाईलैंड के कोह समुई द्वीप में अपने मकान में मृत पाया गया।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने बयान में कहा, ‘‘रॉडनी मार्श और शेन वार्न के लिये पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन रखा गया। इन दोनों खिलाड़ियों का कल निधन हो गया था। भारतीय टीम ने आज काली पट्टी बांध रखी है।” वार्न 52 साल के थे। उन्होंने आस्ट्रेलिया की तरफ से 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट लिये। (एजेंसी)