क्रिकेट

Published: Mar 21, 2021 07:58 PM IST

IND vs ENG T20भारत पर धीमी ओवर गति के लिये लगा जुर्माना

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अहमदाबाद. भारत (India) पर यहां इंग्लैंड (England) के खिलाफ पांचवें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में धीमी ओवर गति (Slow Over) के लिये मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम को तय समय से दो ओवर धीमे फेंकने के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) एलीट पैनल मैच रैफरियों के जवागल श्रीनाथ ने यह जुर्माना लगाया।

आईसीसी ने एक बयान में कहा, “खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की आईसीसी आचार संहिता का अनुच्छेद 2.22 न्यूनतम ओवर गति उल्लघंन से संबंधित है जिसमें खिलाड़ियों पर प्रत्येक ओवर धीमा फेंकने के लिये मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।”

कोहली ने प्रस्तावित जुर्माना स्वीकार कर लिया है इसलिये अधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। मैदानी अंपायर अनिल चौधरी और नितिन मेनन और तीसरे अंपायर केएन अनंतपद्मनाभन ने आरोप तय किये। भारत ने शनिवार को इंग्लैंड को 36 रन से हराकर पांच मैचों की टी20 श्रृंखला 3-2 से जीती थी। (एजेंसी)