क्रिकेट

Published: Sep 02, 2022 11:47 AM IST

PAK vs HK, Asia Cup 2022आज होगा India-Pakistan की अगली भिड़ंत का फ़ैसला, शाम 7.30 बजे शुरू होगा शारजाह में PAK vs HK, जानिए दोनों की प्लेइंग इलेवन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

-विनय कुमार

एशिया कप में आज पाकिस्तान और हांगकांग के बीच मुकाबला होगा। अगर पकिस्तान को सुपर-4 में अपनी जगह पक्की करनी है, तो आज उसे हांगकांग को हराना होगा। अगर किस्मत खराब रही और पाकिस्तान हार गया, तो तस्वीर अलग हो जाएगी। पाकिस्तान की आज की जीत से भारत और पाकिस्तान का एक और मुकाबला देखने का मौका मिलेगा। 

आज पकिस्तान और हॉन्गकॉन्ग के बीच (PAK vs HK Asia Cup, 2022) का मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो वाला होगा। 

आइए जानें दोनों देशों की संभावित Playing-XI

पाकिस्तान (Pakistan)

बाबर आजम (Babar Azam Captain), मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan Wicket-keeper), यासिम मुर्तजा (Yasim Murtaza), इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed), खुशदिल शाह (Khushdil Shah), आसिफ अली (Asif Ali), शादाब खान (Shadab Khan), मोहम्मद नवाज (Mohammad Nawaz), नसीम शाह (Nasim Shah), हारिस रऊफ (Haris Rauf), शाहनवाज दहानी (Shahnawaz Dahani)।

हांगकांग (HongKong)

यासिम मुर्तजा (Yasim Murtaza), निजाकत खान (Nizakat Khan Captain), बाबर हयात (Babar Hayat), किंचित शाह (Kinchit Shah Vice Captain), एजाज खान (Aizaz Khan), स्कॉट मैकेचनी (Scott), जीशान अली (Zeeshan Ali), हारून अरशद (Haroon Arshad), एहसान खान (Ehsan Khan), मोहम्मद गजानफर (Mohammad Ghazanfar), आयुष शुक्ला (Ayush Shukla)।