क्रिकेट

Published: Sep 12, 2023 04:31 PM IST

India vs Sri LankaIndia vs Sri Lanka ODI क्रिकेट में किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, किसने ठोकी है सबसे ज़्यादा सेंचुरी, जानिए दोनों देशों के बीच के टॉप-5 रनबाज़ों के नाम और उनके आंकड़े

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे क्रिकेट के इतिहास में अब तक कुल 165 मैच खेले गए हैं। जिसमें भारत ने 96 और श्रीलंका ने 57 मैच जीते हैं। 11 मैच बेनतीजा रहा और 1 मैच टाई रहा है। 165 मैचों के अब तक के इतिहास में कई नामचीन खिलाड़ी आए और कई चले गए। इस दरम्यान Sri Lanka vs India ODI Most Runs की बात की जाए, तो सबसे ज्यादा रन मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम है। और, श्रीलंका बनाम भारत वनडे क्रिकेट में टॉप-5 में पांचवां खिलाड़ी विराट कोहली हैं। हां, इस समय सक्रिय खिलाड़ियों की बात करें, तो विराट कोहली 2503 रनों के साथ टॉप पर हैं। 

आइए जानें भारत बनाम श्रीलंका वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज़ों के नाम, उनके औसत, सेंचुरी और हाफ सेंचुरी की संख्या और रनों के आंकड़े-

ESPN Cricinfo के डेटा के मुताबिक,

1. सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) : 84 मैचों की 80 पारियों की बल्लेबाज़ी में 43.84 की औसत से 3113 रन बनाए। जिसमें 8 सेंचुरी 17 हाफ सेंचुरी शामिल हैं।

2. सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) : 89 मैचों की 85  पारियों की बल्लेबाज़ी में 36.23 की औसत से 2899 रन बनाए। जिसमें 7 सेंचुरी और 14 हाफ सेंचुरी शामिल हैं।

3. कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) : 76 मैचों की 71 पारियों की बल्लेबाज़ी में 39.70 की औसत से 2700 रन बनाए। जिसमें 6 सेंचुरी और 18 हाफ सेंचुरी शामिल हैं।

4. महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) : 87 मैचों की 84 पारियों की बल्लेबाज़ी में 35.07 की औसत से 2666 रन बनाए। जिसमें 4 सेंचुरी और 17 हाफ सेंचुरी शामिल हैं।

5. विराट कोहली (Virat Kohli) : 51* मैचों की 49 पारियों की बल्लेबाज़ी में 64.17 की औसत से 2503 रन बनाए। जिसमें 10 सेंचुरी और 11 हाफ सेंचुरी शामिल हैं।

औसत की बात करें तो विराट कोहली 64.17 के साथ सबसे ऊपर हैं। और, भारत बनाम श्रीलंका वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 10 सेंचुरी भी विराट कोहली के ही नाम है।

विनय कुमार