क्रिकेट

Published: Jul 28, 2022 03:50 PM IST

Team India Video सीरीज जीतने के बाद राहुल द्रविड़ ने टीम के साथ लगाए नारे, कहा- 'हम हैं चैम्पियन'

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies ODI Series) के बीच बीते बुधवार को 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला गया। यह मैच भारत ने जीतकर इतिहास दिया है। भारत ने वेस्टइंडीज को उनकी ही सरजमीं पर क्लीन स्वीप कर दिया। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी में भारतीय टीम ने कमाल कर दिखाया है। ऐसे में मैच और सीरीज जीतने के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम के अंदर जश्न का माहौल देखने को मिला। 

बीसीसीआई (BCCI) ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के साथ पूरी भारतीय टीम ड्रेसिंग रूम में नज़र आ रही है। इसी दौरान भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने ड्रेसिंग रूम में टीम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि, ‘हम यहां बतौर एक युवा टीम आए थे। इनमें ज्यादातर खिलाड़ी ऐसे रहे, जो इंग्लैंड में सीरीज खेले थे, मगर विंडीज में नहीं खेले थे।’

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने आगे कहा कि, युवा टीम होने के बावजूद आपने जो खेल दिखाया है। दबाव में जिस तरह से शानदार प्रदर्शन किया है। कई मुश्किल मैचों को जिताया है। इन्हीं सब के दम पर इस बेहद युवा टीम ने बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है। सच कहें तो शिखर धवन ने भी शानदार काम किया है। बहुत शानदार कप्तानी की है।’ 

हेड कोच के बाद टीम के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा, ‘बैटिंग और गेंदबाजी दोनों ही डिपार्टमेंट में खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया है। हमने सीरीज से पहले जो भी बात की, लेकिन नतीजा शानदार रहा। आप युवा प्लेयर हैं और भविष्य में काफी कुछ हासिल करेंगे। जिस तरह आप खेल रहे हैं, आप काफी दूर तक जाएंगे।’

इसके बाद ‘गब्बर’ ने सभी खिलाड़ियों को एक साथ आने के लिए कहा। कप्तान ने नारे लगाते हुए पूछा- ‘कौन हैं हम?’ इस पर कोच और स्टाफ समेत प्लेयर्स ने कहा-‘चैम्पियन।’ अब सोशल मीडिया पर टीम इंडिया का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।