क्रिकेट

Published: Mar 31, 2022 10:08 AM IST

IPL 2022, CSK vs LSGब्रेबोर्न स्टेडियम में आज होगा CSK vs LSG मुक़ाबला, जानिए यहां की पिच रिपोर्ट और पिछला इतिहास

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

-विनय कुमार

IPL 2022 में आज चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (CSK vs LSG IPL 2022) से होगा। यह मैच ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम (Brabourne Cricket Stadium) में खेला जाएगा आइए जानें इस मैदान पर इस ताज़ा सीजन खेले जाने वाले मुकाबलों की लिस्ट और इस पिच पर खेले गए मैचों का रिकॉर्ड।

Brabourne Stadium में खेले जाने वाले IPL 2022 मैचों की लिस्ट

1. DC vs MI: 27 मार्च

2. LSG vs CSK: 31 मार्च

3. CSK vs PBKS: 3 अप्रैल

4. PBKS vs GT: 8 अप्रैल

5. KKR vs DC: 10 अप्रैल

6. SRH vs KKR: 15 अप्रैल 

7. MI vs LSG: 16 अप्रैल

8. RR vs KKR: 18 अप्रैल

9. RCB vs SRH: 23 अप्रैल

10. GT vs RCB: 30 अप्रैल

11. DC vs SRH: 5 मई 

12. GT vs MI: 6 मई

13. RCB vs PBKS: 13 मई

14. LSG vs RR: 15 मई

15. RR vs CSK: 20 मई

Brabourne Stadium का T20 रिकॉर्ड (IPL 2022 से पहले)

ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 8 T20 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 6 मैचों में टारगेट को चेज़ करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। जबकि, 2 मैचों में पहली बल्लेबाजी करने वाली टीम अपने स्कोर का बचाव करते हुए जीत हासिल की है। पहली पारी में यहां का औसत स्कोर 157 रन है।

ब्रेबोर्न की पिच रिपोर्ट

ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार कही जाती है। लेकिन, खेल के दौरान वक्त के साथ गेंदबाजों को भी मदद मिलेगी। खास कर स्पिन गेंदबाजों को। इस पिच पर टारगेट चेज़ करने वाली टीम के जीत के चांस ज्यादा हैं।