क्रिकेट

Published: Jun 30, 2022 03:45 PM IST

IND vs ENG 5th Test टेस्ट क्रिकेट में बर्मिंघम के मैदान में भारतीय टीम का रिकॉर्ड रहा है निराशाजनक, जानिए इतिहास

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम
File Photo

-विनय कुमार

भारत और इंग्लैंड के बीच कल टेस्ट 1 जुलाई से 5 जुलाई तक टेस्ट मैच खेला जाएगा। बर्मिंघम के एजबेस्टन (Edgbaston) lke मैदान में खेला जाने वाला यह मैच इंग्लैंड के लिए निर्णायक होगा। ख़ास बात ये है कि यह मैच पिछले साल की 5 मैचों की टेस्ट सीरीज IND vs ENG Test Series, 2021 का पांचवां और अंतिम मैच है, जो बाकी रह गया था। और, इस सीरीज में भारत 2-1 की जीत से आगे है। अगर इस मैच में भारत की जीत होती है, या मैच ड्रॉ हो जाता है, तो सीरीज पर भारत का कब्ज़ा हो जाएगा और भारत सीरीज जीत जाएगा। लेकिन, इस मैदान पर टीम इंडिया के प्रदर्शन का इतिहास निराशजनक रहा है। आइए जानें।

IND vs ENG Test Series, 2021

टीम इंडिया के पिछले साल इंग्लैंड के दौरे में भारत और इंग्लैंड के बीच जिसमें:

Birmingham के Edgbaston के मैदान में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच एजबस्टन के मैदान में अब तक कुल ने 7 टेस्ट मैच खेले गए हैं। जिसमें से 6 बार इंग्लैंड की जीत हुई है और 1 मैच बेनतीजा रहा था। यदि, होने जा रहे टेस्ट मैच में भारत इंग्लैंड को हराने में कामयाब होता है, तो यह भारत की इस मैदान पर पहली जीत होगी।

टेस्ट क्रिकेट में IND vs ENG में अब तक कुल खेली गई सीरीज की बात की जाए, तो 12 सीरीज भारत ने जीते हैं, तो इंग्लैंड ने 19 सीरीज में जीत हासिल की है।