क्रिकेट

Published: Mar 24, 2023 02:56 PM IST

The Hundred 2023भारतीय महिला टीम का बोलबाला, 'द हंड्रेड' की इन दो टीमों में शामिल हुई हरमनप्रीत और मंधाना

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

लंदन: भारतीय महिला टीम (Indian Women Cricket Team) की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) इस साल द हंड्रेड (The Hundred) क्रिकेट टूर्नामेंट में ट्रेंट रॉकेट्स (Trent Rockets) की तरफ से जबकि उप कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) सदर्न ब्रेव (Southern Brave) की तरफ से खेलेंगी।

द हंड्रेड का ड्राफ्ट गुरुवार को जारी किया गया जिसमें हरमनप्रीत को ट्रेंट रॉकेट्स ने अनुबंधित किया है जबकि सदर्न ब्रेव ने मंधाना को अपनी टीम में बनाये रखा है। द हंड्रेड में यह पहला अवसर था जबकि महिलाओं खिलाड़ियों की नीलामी का आयोजन किया गया।

पुरुष और महिला वर्ग में कुल 64 खिलाड़ियों का चयन किया गया। पुरुष वर्ग में पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ को वेल्श फायर ने चुना।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को किसी टीम ने नहीं चुना। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कीरॉन पोलार्ड और न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को भी कोई खरीदार नहीं मिला। द हंड्रेड क्रिकेट प्रतियोगिता इस साल एक अगस्त से आयोजित की जाएगी। (एजेंसी)