क्रिकेट

Published: May 10, 2022 10:01 AM IST

IPL 2022, GT vs LSG IPL 2022 की दोनों नई टीमों ने किया कमाल, इस मैच से पक्की होगी Play-Off में जीतने वाली टीम की जगह पक्की

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

-विनय कुमार

IPL के मैदान में उतरते ही पहले ही सीज़न (IPL 2022) में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम मंगलवार, 10 मई को भिड़ेगी। इस मैच को जीतकर IPL 2022 Play-Off में उनकी जगह पक्की हो जाएगी।

IPL 2022 के ताज़ा सीज़न के ग्रुप स्टेज के मुकाबलों में ज्यादातर समय तक पॉइंट्स टेबलमें टॉप पर रहने वाली टीम GT पिछले 2 मैचों में लचर बल्लेबाज़ी की वजह से हार गई और GT की तरह पहली बार IPL खेल रही LSG की टीम सबसे ऊपर विराजमान है। हालांकि, फिलहाल दोनों टीम 8-8 मैच जीतकर 16 प्वाइंट्स के साथ प्वाइंट्स टेबल पर है, लेकिन, इस ताज़ा भिड़ंत में जो जीतेगा उसकी जगह प्लेऑफ में पक्की हो जाएगी।

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya Captain Gujarat Titans GT) की कप्तानी में टीम ने जबरदस्त खेल दिखाया है। लेकिन, पिछले दो मैच PBKS vs GT और MI vs GT में उसे हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, LSG ने अपने पिछले 4 मैचों में लगातार जीत हासिल की है। दूसरी तरफ, लखनऊ ने अपने पिछले चार मैच जीते हैं। 

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम

केएल राहुल (KL Rahul Captain LSG), मनन वोहरा, एविन लुईस, मनीष पांडे (Manish Pandey), क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock), रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi), दुष्मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera), मोहसिन खान, मयंक यादव, अंकित राजपूत (Ankit Rajput), आवेश खान, एंड्रयू टाय (Andrew Tye), मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis), काइल मेयर्स, करण शर्मा (Karan Sharma), कृष्णप्पा गौतम, आयुष बडोनी (Ayush Badoni), दीपक हुड्डा (Deepak Hudda), क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya), जैसन होल्डर (Jason Holder)।

गुजरात टाइटन्स (GT) टीम

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya Captain), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर (David Miller), गुरकीरत सिंह, बी साई सुदर्शन, शुभमन गिल (Shubman Gill), राहुल तेवतिया (Rahul Tewatiya), विजय शंकर (Vijay Shankar), मैथ्यू वेड (Mathew Wade), रहमानुल्ला गुरबाज (Rehmanullah Gurbaz), ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha), अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph), दर्शन नालकांडे, लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson), मोहम्मद शमी (Mohammad Shami), नूर अहमद, प्रदीप सांगवान, राशिद खान (Rashid Khan), रविश्रीनिवासन साई किशोर, वरुण आरोन, यश दयाल (Yash Dayal)।